जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 48 गांवों के 724 बच्चों ने लिया भाग

पिछले 10 वर्षो से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिए लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस पर किया जाता रहा है।
 

सरैया पंचायत भवन में हुआ भव्य आयोजन

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने लिया भाग

48 गांवों के कुल 724 बच्चों ने किया प्रतिभाग

चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत सरैया ग्राम के पंचायत भवन सभागार परिसर में लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 1 से 8 तक के कुल 48 ग्राम सभाओं के 724 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

GK Competition

आयोजक सुरेंद्र कुमार पाल एवम प्रदीप पाल ने बताया कि पिछले 10 वर्षो से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिए लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस पर किया जाता रहा है। जिससे क्षेत्र के बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति ऊर्जा और जानकारी का संचार हो सके।

GK Competition

इस अयोजन से क्षेत्र में नवोदय विद्यालय और बाकी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आयोजक द्वय ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों  को आगामी 31 मई को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

इस दौरान शंभू जायसवाल, शिवकुमार पाल,हरिश्चंद्र पाल, लोकपति सिंह, अमरजीत पासवान, मुलायम मौर्य, नवीन खरवार,महाबली सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*