जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर प्रतियोगिता, 426 विद्यार्थी हुए शामिल

आज शिक्षा के क्षेत्र में हर जगह प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा ही बच्चों को उच्च कक्षाओं में प्रवेश मिल रहा है। ऐसे में बच्चों की दक्षता एवं योग्यता को पहचानने तथा जानने का अवसर प्रदान होता है।
 

 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के दक्षता एवं योग्यता जानने की कोशिश

आयोजन में 426 बच्चों ने किया प्रतिभाग

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 299 वीं जयंती के अवसर पर सरैया ग्राम स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में शिक्षा प्रोत्साहन समिति सरैया,बसाढ़ी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन बुद्धवार को किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के 46 ग्राम पंचायतों से आए कुल 426 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

GK Competition

 बता दें कि आयोजक प्रदीप पाल एवं सुरेंद्र पाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है। आज शिक्षा के क्षेत्र में हर जगह प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा ही बच्चों को उच्च कक्षाओं में प्रवेश मिल रहा है। ऐसे में बच्चों की दक्षता एवं योग्यता को पहचानने तथा जानने का अवसर प्रदान होता है। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इसलिए समय-समय पर ऐसे आयोजनों का होना जरूरी है। शिक्षा प्रोत्साहन समिति द्वारा पिछले सात वर्षों से यह परीक्षा आयोजित किया जा रहा है।

GK Competition

प्रतियोगिता आयोजक द्वय ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को आगामी 08 जून 2024 शनिवार को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया भी जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*