जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 16 गांव के 300 प्रतिभागियों ने लिया भाग, 31 मई को विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

  आयोजक द्वय ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को आगामी 31 मई को राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जयंती के उपलक्ष में पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

 
 

अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजन

सरैया ग्राम स्थित पंचायत भवन पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

16 ग्राम पंचायतों के 300 बच्चों ने लिया भाग


चंदौली जिला चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया ग्राम स्थित पंचायत भवन पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के 16 ग्राम पंचायतों से आए कुल 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

 Gram Panchayat Bhawan

 आयोजक सुरेंद्र कुमार तथा प्रदीप पाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य आज शिक्षा के क्षेत्र में हर जगह प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा ही बच्चों को उच्च कक्षाओं में प्रवेश मिल रहा है ऐसे में बच्चों की दक्षता एवं योग्यता की पहचानने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इसलिए समय-समय पर ऐसे आयोजनों का होना जरूरी हो गया है।

 Gram Panchayat Bhawan

  आयोजक द्वय ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को आगामी 31 मई को राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जयंती के उपलक्ष में पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

 Gram Panchayat Bhawan

  इस अवसर पर प्रधान अशोक कुमार गुप्त, नंदलाल शास्त्री, रमेश कुमार, शिव नारायण पाल, सुरेश पाल, अमरजीत पासवान, ऋषिकांत, चौरसिया, महाबली, लोकपति सिंह, संतोष मौर्य, सोनू, प्रदीप कुमार पाल आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता शंभूनाथ जायसवाल तथा संचालन सुरेंद्र कुमार पाल ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*