जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाइटेंशन का तार की चपेट में आने से बकरा व बकरी की मौत

बिजली आपूर्ति चलती रही जिसका परिणाम हुआ कि गुरुवार की सुबह सिवान में कमालुद्दीन की एक बकरी व शौकत अली का एक बकरा घास चरने गये थे, दोनों हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।
 

जर्जर तारों के सहारे क्षेत्र में हो रही विद्युत आपूर्ति

 कई बार टूट चुका है तार

मुआवजे की पीड़ित कर रहा है मांग

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गांवा गांव के सिवान में हाइटेंशन का तार गिरने से घास चरने गये एक बकरा व एक बकरी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पावर हाउस पर फोन कर बिजली बंद करायी तब जाकर अन्य जानवरों की जान बच सकी।

पचवनिया फीडर की आपूर्ति  बड़गांवा गांव से गुजरी 11 हजार की हाइटेंशन तार द्वारा होता है, जो काफी जर्जर हाल में हो गया है। इसके आये दिन टूटकर गिरने से हादसे होते रहते हैं। बुधवार की शाम को गांव के सिवान में हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया था। ग्रामीणों ने टूटे तार की सूचना विजली विभाग को दिया, लेकिन लाईमैनों ने टूटे तार का मरम्मत करना मुनासिब नहीं समझा। बिजली आपूर्ति चलती रही जिसका परिणाम हुआ कि गुरुवार की सुबह सिवान में कमालुद्दीन की एक बकरी व शौकत अली का एक बकरा घास चरने गये थे, दोनों हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बड़ी जान माल की क्षति हो सकती थी। जेई संजीव कुमार ने बताया कि तार टूटने की पहले से सूचना नहीं थी। सूचना होती तो टूटे तार की मरम्मत करा दिया जाता।
ग्राम प्रधान गुलफाम अहमद मिक्कू ने जर्जर तारों को बदलवाने के साथ ही मुआवजा दिलाने की मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*