जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वन विभाग कार्यालय प्रांगण में गोष्ठी, प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा

वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना आज सख्त जरूरत हैं बढ़ते प्रदुषण, ग्लोबल वार्मिंग और वृक्षों की अत्याधिक कटाई ने संकट को बढ़ा दिया हैं। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ पौधें लगाना बहुत जरूरी हैं।
 

प्रकृति से संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ जरूरी

वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए लगाएं पौधे

 वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने रखे विचार

चंदौली जिले के चकिया स्थित वन विभाग कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को गोष्ठी संपन्न हुई। जिसमें प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और वृक्षों की लगातार कटाई से प्रकृति में असंतुलन पैदा हो गया हैं वहीं विकास की अंधी दौर ने भी पर्यावरण को नष्ट कर रहीं हैं इसलिए आज पर्यावरण को को हरा भरा व स्वच्छ रखने की जरूरत हैं। उक्त बातें आज चकिया रेंज कार्यालय में  "पर्यावरण को स्वच्छ रखना जीवन का हिस्सा " विषय पर आयोजित गोष्ठी मैं वक्ताओं ने अपने अपने विचार साझा किए।

 

वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना आज सख्त जरूरत हैं बढ़ते प्रदुषण, ग्लोबल वार्मिंग और वृक्षों की अत्याधिक कटाई ने संकट को बढ़ा दिया हैं। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ पौधें लगाना बहुत जरूरी हैं। पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर बहुत उपकार करती हैं। वायुमंडल में मीथेन, कार्बन डाय आक्साइड, ऑक्साइड और क्लोरो - फ्लूरो - कार्बन के बढ़ने के कारण पृथ्वी के औसत तापमान में बृद्धि हो रहीं हैं। इसलिए जलवायु में भी परिवर्तन हो रहा हैं। जल संकट भी आने वाले समय की एक बड़ी समस्या होगी इसलिए पानी बचाने के लिए भी जागरूक होने  की जरूरत हैं। पेड़ पौधे लगाना, रक्षा करना जीवन का महत्वपूर्ण लक्ष्य होना चाहिए। 

इसके अलावा गोष्ठी को समाजसेवी अजय राय, चकिया रेंजर योगेश कुमार सिंह, मिडिया से जुड़े और पर्यावरण की रक्षा के लिए कृतसंकल्प वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय, आशुतोष मिश्रा, प्रेमशंकर तिवारी, वैभव मिश्रा, वन विभाग से जूड़े अवधेश कुमार सिंह, गांधी जी, लालबहादुर, सहित कई लोगों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पौधें लगाने, स्वच्छता अभियान चलाने  पर बातें रखें और दर्जनों लोगों ने वृक्ष लगाने एवं उसे बचाए रखने के लिए  शपथ लिया। गोष्ठी का संचालन नयीमुद्दीन ने किया।

  अंत में दर्जनों वन विभाग के कर्मचारियों ने चकिया रेंजर योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कार्यालय में साफ सफाई अभियान चलाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*