जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज ब्लाक में भी तालाबंदी, मुख्य गेट का तालाबंद कर प्रधानों ने किया प्रदर्शन

दो वर्ष गुजरने के बाद भी अभी तक मैटेरियल का भुगतान नही हुआ है। जिसके कारण सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्मों ने सामान देना बंद कर दिया है।
 

चंदौली जिले में शहाबगंज प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पवन प्रताप सिंह के नेतृत्व मनरेगा मैटेरियल के बकाया भुगतान को लेकर ब्लाक मुख्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रर्दशन किया गया ।

इस दौरान प्रधानों ने कहा कि ग्रामपंचायतों में मनरेगा बड़े पैमाने पर पक्का काम रहा है। लेकिन दो वर्ष गुजरने के बाद भी अभी तक मैटेरियल का भुगतान नही हुआ है। जिसके कारण सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्मों ने सामान देना बंद कर दिया है। जिसका सीधा असर ग्राम पंचायतों के विकास कार्य पर पड़ रहा है। इसलिए मनरेगा के भुगतान लिए तालाबंदी कर प्रर्दशन किया।

Gram Pradhan Talabandi

प्रर्दशन के दौरान राधा कृष्ण मालवीय, मुन्ना भास्कर,अभय कुमार सिंह, मनोहर केशरी, नित्यानंद, यदुनाथ चौहान, शतीष चौहान, सजाऊद्दीन,आलमीन, समशाद, लालब्रत पासवान, सिरताज, बाबिल सिंह, नित्यानंद, नीरज सिंह, रमेश पासवान, धर्मेन्द्र मौर्य, शिवकुमार, बसंत चौहान, निरंजन चौरसिया सहित आदि ग्रामप्रधान रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*