जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज क्षेत्र 2 जायरिनों का जत्था हज के लिए रवाना, लोगों ने दी मुबारकबाद

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव से दो जायरिनों का जत्था बुधवार को सुबह हज के लिए रवाना हुआ। वृहस्पतिवार को लखनऊ एयरपोर्ट से मदीना के लिए फ्लाइट उड़ेगी।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव से दो जायरिनों का जत्था बुधवार को सुबह हज के लिए रवाना हुआ। वृहस्पतिवार को लखनऊ एयरपोर्ट से मदीना के लिए फ्लाइट उड़ेगी। इस मुबारक यात्रा को लेकर लोगों ने माला पहनाकर व एक दुसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया।

आपको बता दें कि गांव निवासी अकील अहमद व उनकी पत्नी फरहद जहां,और मलोखर से अख्तर परवेज व शकुराबाद से मेराज अहमद एक साथ हज के लिए निजी वाहन से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। हज यात्रा पर जाने वाले परिवारजन, रिश्तेदार व पड़ोसियों ने फूल माला पहनाकर गले लगकर व मुशाफा कर हज यात्रा के लिए रवाना किया। ग्रामीणों ने सभी जायरीन से समाज व देश में अमन, तरक्की व आपसी एकता की दुआ करने की इल्तेजा की। 

Group of pilgrims


अकील अहमद ने बताया कि यह मेरा खुशनसीबी है कि अल्लाह और रसूल ने मुझे हज के लिए चुना और कहा कि मक्का और मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को ही मिलती है। वहीं अख्तर परवेज ने बताया कि हज वर्ष में केवल एक बार होता है। उमरा के लिए साल में कभी भी जाया जा सकता है। हज का पूरा अरकान करने में लगभग 45 दिन लग जाते हैं। इसलिए लोगों की हज पर जाने की तमन्ना अधिक होती है।

हर मुसलमान का सबसे बड़ा ख्वाब होता है हज करना। हजारों मील की दूरी तय कर लोग हज करते हैं। हम लोग वहां जा कर हिन्दुस्तान की खुशहाली,अमन शांति और भाईचारगी व तरक्की के लिए दुआ करेंगे।

Group of pilgrims

इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष गुलफाम अहमद मिक्कू, जुबैर अहमद, मौलाना अजमल हयात, कफरूद्दीन, रतीश कुमार, वसीम कादरी, समद, मुस्ताक, अरसद अली, शाहिद शइब्बू, फारूक, इबरार अली, आकिब जावेद, दानिश आकिब, दानिश, इमदाद अली, फुजैल, वकार, अहमद, गोलू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*