जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के 5 शातिर गुंडा घोषित, जानिए पुलिस ने कैसे कसा है शिकंजा

जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ थाना चकिया द्वारा एक्शन लेते हुए 5 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई करायी गयी है।
 
 5 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई, चकिया पुलिस का बड़ा एक्शन, सभी सिंकदरपुर के रहने वाले हैं लोग

चंदौली जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई का असर दिख रहा है। अपराधिक कामों सक्रिय कई अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।  जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ थाना चकिया द्वारा एक्शन लेते हुए 5 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई करायी गयी है।
चंदौली जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था व आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार सम्बन्धित अधिकारी के निर्देशन में लगातार अपराध में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उक्त के निर्देश के क्रम में आज 3 जनवरी 2024  को थाना चकिया द्वारा 5 व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई।
अभियुक्त का विवरण:-
1. मोनू उर्फ भोनू उर्फ इसराक खाँ पुत्र वहाब खाँ निवासी ग्राम सिकन्दरपुर  थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष  
2. अजय यादव उर्फ लोलारक यादव पुत्र सियाराम यादव निवास ग्राम सिकन्दरपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष  
3. विजय यादव उर्फ मन्नू यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष  
4. रितेश यादव उर्फ गनू यादव पुत्र  सियाराम यादव निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष5.  बृजेश यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष के विरुद्ध धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम  की कार्यवाही की गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*