जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तकनीकी सहायक व रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान हमारे कई साथियों की मृत्यु भी हो गयी, जिनको कोई परिवारिक लाभ सरकार की तरफ से नहीं मिला। यदि समय से ईपीएफ कटौती की गयी होती तो हम लोगों को आर्थिक मजबूती मिलती। 
 
मांगों पर विचार नहीं किया गया तो  10 फरवरी को करेंगे कलमबद्व हड़ताल 
 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में  मनरेगा से जुड़े तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, लेखा सहायक व कम्प्यूटर आपरेटर ने गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह को अपनी समस्याओं से सम्बंधित मांग पत्र सौंपा। 

इस दौरान सभी लोगों ने कहा कि हम सभी लोग विगत 16 वर्षों से ब्लाक से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। शासन से दर्जनों बार आदेश हुआ कि सभी कर्मचारियों का ईपीएफ कटौती किया जाय। लेकिन कटौती नहीं होने पर इसके लिए सभी लोग चार बार ज्ञापन भी दे चुके हैं। इस दौरान हमारे कई साथियों की मृत्यु भी हो गयी, जिनको कोई परिवारिक लाभ सरकार की तरफ से नहीं मिला। यदि समय से ईपीएफ कटौती की गयी होती तो हम लोगों को आर्थिक मजबूती मिलती। 

सभी लोगों ने एकजुट होकर कहा कि यदि हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो हम लोग 10 फरवरी से कलमबद्ध हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। इस अवसर पर गौरव दूबे, लव केशरी, संतोष पाण्डेय, विनीत श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, शिवेंद्र सिंह सहित आदि मनरेगा कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*