जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर BEO को सौंपा ज्ञापन

इसके अलावा ब्लॉक संसाधन कार्यालय शहाबगंज पर जो अदेय आख्यायें लंबित हैं। उसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भेजने का कार्य किया जाए।
 

ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सौंपा अपना ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की हैं कई मांगे

बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार को सौंपा

चंदौली जिला के शहाबगंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।

संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में आधा दर्जन संघ के सदस्यों द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग किया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बीते 28 दिसंबर को जिन 18 शिक्षकों का चयन वेतनमान का आदेश स्वीकृत हुआ है उनकी पत्रावली वित्त एवं लेखाधिकारी को प्रेषित की जाए। ताकि उनका वेतनमान आदेश के मुताबिक मिल सके। इसके अलावा ब्लॉक संसाधन कार्यालय शहाबगंज पर जो अदेय आख्यायें लंबित हैं। उसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भेजने का कार्य किया जाए। मार्च 2025 में सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की पेंशन पत्रावली पूर्ण कर भेजी जाए जिससे कि सेवानिवृत होने के बाद शीघ्र उनको पेंशन मिलना शुरू हो सके। पूर्व में कार्यरत सहसमंवयको का ईएल मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किए जाने किया जाय।

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में संतोष प्रसाद त्रिपाठी, भोला प्रसाद, अजय सिंह सपना , अजय श्रीवास्तव,राजकिशोर, अशोक कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*