पत्रकार मुकेश की हत्या को लेकर पत्रकारों का प्रदर्शन जारी, शहाबगंज के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
पत्रकारों की हत्या लोकतंत्र को बड़ी चुनौती
सरकार अपनी जिम्मेदारी को सुनिश्चित करे
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनाएं विशेष कानून
चंदौली जिले में छत्तीसगढ़ बीजापुर मुकेश चंद्राकर पत्रकार की हत्या को लेकर जगह जगह आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को चकिया तहसील में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा के माध्यम से पत्रकार के हत्यारे को सजा देने के लिए पत्रकार सुरक्षा को लेकर चकिया व शहाबगंज के तमाम पत्रकार साथियों द्वारा पत्रक दिया गया।
पत्रकार साथियों का कहना है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर का निर्मम हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्राण घात हमला है। यह किसी एक व्यक्ति की हत्या नहीं बल्कि कलम के सच्चे सिपाही जो चौथे स्तंभ की मान मर्यादा और सम्मान को अपना अभियान मानकर सामाजिक चेतना जन जागृति के लिए चारों पहर बिना किसी सुरक्षा बिना किसी लोभ निडर होकर निर्भीकता से लोगों की आवाज है। दमनकरियों द्वारा इस तरीके से मौत की घाट उतारना लोकतंत्र को खुली चुनौती है और सरकार के लिए उसके मुंह पर कालिख।
उन्होने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, क्योंकि यह जनता और सत्ता के बीच संवाद का माध्यम है। पत्रकार समाज की आवाज़ उठाते हैं, अनियमितताओं को उजागर करते हैं और सच को सामने लाने का कार्य करते हैं। लेकिन जब पत्रकारों को उनकी जिम्मेदारियों के लिए निशाना बनाया जाता है, तो यह न केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि समाज और लोकतंत्र पर भी गहरा प्रहार है। इसलिए हम सब पत्रकार संगठन की तरफ से मांग करते हैं कि ....
1• बिजापुर ( छत्तीसगढ़ )के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दें !
2• मुकेश चंद्राकर के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जाए।
3• भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले कलम के सिपाही जो लोकतंत्र की रक्षा भी अपनी कलम से करते हैं उनके सुरक्षा की गारंटी किया जाए।
4• पत्रकार संगठन व स्वतंत्र पत्रकार के लिए आयोग का गठन किया जाए।
इस दौरान पत्रकार प्रशांत कुमार गुप्ता, विनोद मौर्य, प्रदीप उपाध्याय, रतीश कुमार, अजय राय, मिथिलेश कुमार भारती, मंगला सिंह,उमाशंकर मौर्य, मुरली श्याम, रत्नेश यादव, कार्तिके पांडेय, इबरार अली देवेन्द्र सिंह, दीपनारायण यादव श्याम यादव व सम्मानित पत्रकार साथी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*