जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का किया आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राथमिक विद्यालय शहाबगंज के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप यादव व प्रमोद कुमार गौतम ने निपुण गीत प्रस्तुत किया। 
 

ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजन

बुनियादी साक्षरता हेतु 3-6 साल के बच्चों पर चर्चा

पढ़ाई के साथ संस्कार की शिक्षा देना आवश्यक


 
चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को बुनियादी साक्षरता हेतु लक्षित आयु वर्ष 3 से 8 वर्ष को निर्धारित अधिगम स्तर की संप्राप्ति के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ब्लॉक स्तरीय "हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

BRC shahabganj

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राथमिक विद्यालय शहाबगंज के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप यादव व प्रमोद कुमार गौतम ने निपुण गीत प्रस्तुत किया। 

इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए टी एल एम स्टाल का बच्चों ,अभिभावकों व अथितियो ने अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि लगभग सभी परिषदीय विद्यालय कायाकल्प के तहत भौतिक रूप से संतृप्त हो चुके हैं। अब शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को निर्धारित अधिगम स्तर को प्राप्त करने के लिए तेजी से प्रयास करने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ अशीष वर्मा ने कहा की लक्षित वर्ग के बच्चों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए आंगनबाड़ी विभाग और शिक्षा विभाग को समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है। समाज सेवी राम सूचित दिवेदी ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ संस्कार की शिक्षा देना आवश्यक है। 

BRC shahabganj

इस अवसर पर पर प्रत्येक संकुल से सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आशुतोष पति त्रिपाठी, अजय गौतम, अभिषेक सिंह, संतोष त्रिपाठी, विमला कुमारी, पीयूष पांडेय, आशा श्रीवास्तव, किरण उपाध्याय, सरिता, मृदुला कुशवाहा, विजई प्रसाद, अवधेश, शमसेर, शिवकुमार, संजना, मुस्कान, प्रांजल, नेहा गुप्ता, अमन मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार और संचालन विभूति नारायण सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*