प्राथमिक विद्यालय मुसाखांड़ में कुदरत का करिश्मा, बिना चलाएं हैंडपंप से लगातार गिर रहा है पानी
बारिश थमने के बाद भी क्षेत्र में दिख रहा असर
विद्यालय परिसर में हैंडपंप से लगातार बह रहा पानी
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो और तस्वीरें
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में बारिश बंद होने के बाद भी अभी तक उसका असर क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रहा है। वनांचल क्षेत्र के मुसाखांड़ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नवीन में लगे हैंडपंप को बिना चलाएं पानी लगातार बह रहा है। जो कौतूहल का विषय बना हुआ है।
बता दें कि विद्यालय में बच्चों को पानी पीने के लिए लगे हैंडपंप में बिना चलाएं अपने आप पानी बहते रहने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिशंकर ने बताया कि सुबह विद्यालय खोलने के बाद देखा गया कि हैंडपंप को बिना चलाएं ही उसमें से पानी गिर रहा है। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई।
जिसका पड़ताल करने पर पता चला कि भूगर्भ जलस्तर काफी ऊपर आने से ऐसी स्थिति हो रही है। हैंडपंप से पानी गिरने का सिलसिला बुधवार की शाम तक चला रहा। जबकि गांव में अन्य जगह तथा लोगों के घरों में लगे हैंडपंप में ऐसा कुछ भी नहीं देखा गया है, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






