जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: 1.85 करोड़ से होगा हनुमान मंदिर का भव्य कायाकल्प

चंदौली जिले के चकिया में धार्मिक स्थलों को सुसज्जित करने को लेकर शासन गंभीर है। नगर स्थित निर्भयदास स्थित हनुमान मंदिर का कायाकल्प करने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई।
 

वंदन योजना के तहत मंदिर विकास को शासन ने दी स्वीकृति

50 लाख रुपये की पहली किस्त जारी

नगर पंचायत प्रशासन टेंडर प्रक्रिया में जुटा

 कार्य जल्द शुरू होगा

चंदौली जिले के चकिया में धार्मिक स्थलों को सुसज्जित करने को लेकर शासन गंभीर है। नगर स्थित निर्भयदास स्थित हनुमान मंदिर का कायाकल्प करने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई। एक करोड़ 85 लाख से मंदिर का कायाकल्प होगा। कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रथम किस्त 50 लाख जारी कर दी गई है।

आपको बता दें कि हनुमान मंदिर संकट मोचक बाबा निर्भयदास की भव्यता बढ़ने पर नगर के विकास को धार्मिक दृष्टि से बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य के सहयोग से शासन में नगर के वार्ड नंबर सात सिविल लाइन पश्चिम स्थित बाबा निर्भयदास प्राचीन हनुमान मंदिर में अवस्थाना सुविधाओं के विकास कार्य के लिए डीपीआर सौंपा था। जिसको नगर निकाय विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने धार्मिक स्थल को विकसित करने की मांग को संज्ञान में लेते हुए उसकी कायाकल्प के लिए एक करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए के प्रोजेक्ट को हरी झंडी देते हुए 50 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दिया है। जिसकी स्वीकृति मिलते ही नगर पंचायत प्रशासन टेंडर की कार्रवाई में जुट गया। धार्मिक स्थल के सुन्दरीकरण को धन स्वीकृत होने पर सभासद केशरी नंदन, मीना विश्वकर्मा, ज्योति गुप्ता, सुनीता सोनकर, विजय वर्मा, कमलेश यादव ने खुशी जताई है।

मंदिर के कायाकल्प की रूपरेखा

मंदिर परिसर में 11 लाख 81 हजार से पाथ वे का निर्माण, 5 लाख रुपए से बेंचेज व वाटर कूलर, 75 लाख 81 हजार से दो विश्रामालय का निर्माण, 30 लाख 73 हजार से इंटरलाकिंग कार्य, 12 लाख 72 हजार से शेड का निर्माण, 24 लाख 83 हजार से प्रकाश व्यवस्था व सौदर्गीकरण कार्य के लिए धनराशि प्रोजेक्ट के तहत निर्धारित की गई है।

इस संबंध में चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि निर्भयदास हनुमान मंदिर को विकसित करने के लिए टेंडर की कार्रवाई की जाएगी। नगर के इस प्रमुख धार्मिक स्थल को सुसज्जित होने से श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ेगा और नगर के विकास को बल मिलेगा।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*