जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर घर जल योजना के काम से खुश नहीं है विधायक जी, बलिया कला में देखा प्रोजेक्ट का हाल

चंदौली जिले के चकिया के भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने शुक्रवार को बलियाकला गांव में हर घर-नल जल योजना के तहत अब तक हुए कार्यों का निरीक्षण किया
 

बलियाकला गांव में पहुंचे भाजपा विधायक कैलाश आचार्य

हर घर-नल जल योजना के तहत अब तक हुए कार्यों का देखा नमूना

निरीक्षण के दौरान पूछा- कब तक मिल जाएगा सभी घरों के नल में जल 

 

चंदौली जिले के चकिया के भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने शुक्रवार को बलियाकला गांव में हर घर-नल जल योजना के तहत अब तक हुए कार्यों का निरीक्षण किया और उसकी प्रगति जानी। इस दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को देखा व जलनिगम ग्रामीण और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तत्काल सभी घरों में तीनों समय पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। 


निरीक्षण करने पहुंचे विधायक ने सबसे पहले पंप हाऊस में हुए कार्यों को देखा। इसके बाद उन्होंने पानी की टंकी व कनेक्शन आदि की जांच की। इसयोजना से गांव के चार सौ घरों में पानी पहुंचाया जाना है। अब तक 350 घरों में ही पानी पहुंचने की जानकारी होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जलनिगम ग्रामीण व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को शीघ्र शेष घरों में भी पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। 

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी जानकारी लेते हुए पूछा कि तीनों समय उनके घर में नल से जल आ रहा है या नहीं। जिन घरों में कनेक्शन लगे हैं, उन घरों के ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां तीनों समय पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच रहा है। शीघ्र ही सभी चयनित गांवों के घरों में नल से जल पहुंचने लगेगा। 


इस मौके पर जलनिगम के अधिशासी अभियंता अमित रघुवंशी, एई सीताराम यादव से साथ संबंधित ठेकदार व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub