जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़गावां में 17 मई को होगा हजरत मंगली शाह बाबा का सालाना उर्स

मजार व आस पास के जगहों पर साफ- सफाई कराई जाएगी। 17 मई को बाद नमाज फजर बाबा के आस्ताने पर गुस्ल होगा। इसके बाद सुबह सात बजे से कुरान ख्वानी होगी।दोपहर में तीन बजे बाबा के मजार पर गागर चादर चढ़ेगा।
 

शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में आयोजन

  हजरत मंगली शाह बाबा का सालाना उर्स

बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद जमा खान होंगे अतिथि 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 मई को हजरत मंगली शाह बाबा का सालाना उर्स पूरी अकीदत के साथ मनाया जाएगा। वहीं कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि शहाबगंज पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण उर्फ बंटी सिंह रहेंगे। इस आशय की जानकारी कमेटी के सदर सफीक अहमद बबलू व अध्यक्ष महताब अहमद ने दी है। 

बताया कि मजार व आस पास के जगहों पर साफ- सफाई कराई जाएगी। 17 मई को बाद नमाज फजर बाबा के आस्ताने पर गुस्ल होगा। इसके बाद सुबह सात बजे से कुरान ख्वानी होगी।दोपहर में तीन बजे बाबा के मजार पर गागर चादर चढ़ेगा। उसके बाद रात में नौ बजे से कव्वाली का शानदार आयोजन किया जाएगा। जिसमें बरेली के कव्वाल अरसद कामली व जौनपुर की कव्वाला रानी वारसी होंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*