जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हेड कांस्टेबल बलवंत यादव को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बनाया गया कोच, क्षेत्र में हर्ष का माहौल ​​​​​​​

चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल बलवंत यादव को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कोच बनाया गया है।
 

चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल बलवंत यादव को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कोच बनाया गया है। राष्ट्रीय टीम का कोच बनने के बाद उनके परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। लोग एक दूसरा को बधाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि 27 मार्च से 31 मार्च तक फिजिकल एजुकेशन कॉलेज नोएडा में आयोजित होने जा रहे अंडर-20 तथा अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मुबारकपुर, चकिया-चंदौली के निवासी स्वर्गीय रामविलास यादव के पुत्र बलवंत यादव को उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम का कोच बना दिया गया है। जानकारी के अनुसार बलवंत यादव जनवरी माह में ही राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला से एनआईएस कोच का प्रशिक्षण लिए हैं। बलवंत यादव राष्ट्रीय पहलवान भी हैं तथा पुलिस विभाग की ओर से कुश्ती खेल में कई मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान में ये पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर जौनपुर पुलिस लाइन में कार्यरत हैं।


वहीं चयन की खबर मिलते ही उनके के परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। बलवंत यादव की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश उपाध्याय, संयुक्त सचिव चंद्रविजय सिंह, राज कुमार मिश्रा, चकिया के पूर्व चेयरमैन रवि प्रकाश चौबे, महेंद्र सिंह, रमेश यादव, गुरुदेव चौहान, प्रधान मुबारकपुर असगर अली, मुसाफिर विश्वकर्मा, संकर दादा, वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव चंदौली कुश्ती संघ के अध्यक्ष नीरज यादव, सचिव सुनील यादव, इमरान पहलवान, चंद्रिका पहलवान आदि ने बधाई दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*