जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिड डे मील का राशन घर ले जाने वाली हेडमास्टर सस्पेंड, अब हुयी कार्रवाई

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भुसीकृत पुरवा की प्रधानाध्यापक कंचन रानी के द्वारा 19 मार्च को गाड़ी में एमडीएम का खाद्यान्न लेकर जाने की शिकायत के बाद शुरू हुयी जांच में मामला सही पाया गया है।
 

शहाबगंज विकास खंड का है मामला

प्राथमिक विद्यालय भुसीकृत पुरवा की प्रधानाध्यापक कंचन रानी

एबीएसए की जांच रिपोर्ट के बाद किया गया निलंबित

जानिए क्या थी घटना 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भुसीकृत पुरवा की प्रधानाध्यापक कंचन रानी के द्वारा 19 मार्च को गाड़ी में एमडीएम का खाद्यान्न लेकर जाने की शिकायत के बाद शुरू हुयी जांच में मामला सही पाया गया है। इसीलिए जांच के बाद जिले के बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने महिला शिक्षक के निलम्बन की कार्यवाही कर दी। कार्यवाही होते ही शिक्षा विभाग में ऐसी हरकत करने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

आपको याद होगा कि शहाबगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भुसीकृत पुरवा की प्रधानाध्यापक कंचन रानी ने 15 मार्च को विद्यालय बन्द होने के बाद एमडीएम खाद्यान्न के रूप में मिला गेहूं अपनी गाड़ी में रखकर घर ले जाने की कोशिश कर रहीं थीं। इसी दौरान बच्चों को शिकायत के बाद उनको गाड़ी राशन रखते ग्राम प्रधान ने पकड़ा था। इसके बाद एबीएसए ने मामले में जांच करके कार्रवाई करने की बात कही थी।

वहीं प्रधानाध्यापिका कंचन रानी ने कहा कि यह गेंहू विद्यालय का नहीं, बल्कि कोटेदार से खरीदकर घर ले जा रही हैं। वहीं सारा दारोमदार कोटेदार के ऊपर आ गया है कि खाद्यान्न एमडीएम का है या राशन का।

 

मामले की जांच के दौरान विद्यालय में 275 छात्रों के सापेक्ष मात्र 75 उपस्थित पाये गए। जांच में पाया गया कि एमडीएम राशन लेकर जाने के कारण विभाग की छवि को धूमिल हुई है। 

वहीं शिक्षक आचरण व सेवा नियमों के उल्लंघन करने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने निलम्बन की कार्यवाही कर दी। साथ ही निलम्बन अवधि के दौरान उनको बीआरसी चकिया से सम्बद्ध किया गया है।

MDM का खाद्यान्न घर ले जा रही प्रधानाध्यापिका पकड़ी गयी, कार से बरामद हुआ गेंहू

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*