SMC अध्यक्ष का फर्जी सिग्नेचर करके निकाल लिया पैसा, अब होगी कार्रवाई
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप
प्रधान ने ADM को सौंपा ज्ञापन
जांच कर कार्रवाई की कर रहे मांग
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के वनभीषमपुर ग्राम पंचायत के ताला तेंदुई गांव के प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम अभय पांडेय से मिले। इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पैसा निकालने के साथ ही मिड-डे मील में घालमेल करने और सामाग्री घर ले जाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरायन सिंह ने कहा कि गांव के प्राथमिक विद्यालय का एसएमसी अध्यक्ष रंगीले और प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पांडेय का सह खाता यूबीआई शहाबगंज में संचालित है। स्कूल निर्माण के लिए सरकार की ओर से 12 लाख रुपया स्वीकृत हुआ था। प्रधानाध्यापक ने बीते 19 जनवरी को एसएमसी अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर एक लाख 92 हजार रुपये निकाल लिए तथा उसी दिन दो लाख रुपये भी निकाल लिया। इसके पहले भी 11 नवंबर 2023 को 50 हजार रुपये निकालकर फर्जीवाड़ा किया गया है। इसके पहले भी प्रधानाध्यापक ने एसएमसी अध्यक्ष से आधा दर्जन सादे चेक पर हस्ताक्षर कराया है। इसका संज्ञान लेने पर चेक को रिजेक्ट किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक की ओर से मध्याह्न भोजन में भी जमकर घालमेल की जा रही है। विद्यालय में मिड-डे मील कंवर्जन सामान लहसुन, प्याज, फल, दूध सहित अन्य सामाग्री उपलब्ध करायी जाती है।
इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। एडीएम ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच करायी जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर दिलीप कुमार, मनोहर सहित अन्य मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*