जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वृद्धावस्था होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य शिविर, दिए गए हेल्थ के टिप्स

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अमर सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि एलोपैथ हो या आयुर्वेद हो..सभी का मात्र एक ध्येय है कि लोगों का इलाज करना।
 


निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में 64 मरीजों का हुआ उपचार

बीमारियों के बारे में दी गयी जानकारी

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बे में स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही योग व परहेज के बारे में जानकारी साझा की गयी।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अमर सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि एलोपैथ हो या आयुर्वेद हो..सभी का मात्र एक ध्येय है कि लोगों का इलाज करना। दोनों ही विभाग एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए सुविधा अनुसार दोनों चिकित्सकीय इलाज का लाभ लेने चाहिए।

Health camp

आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी डॉक्टर मोनिका मोहिनानी ने कहा कि वृद्धावस्था में लोगों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। वहीं खानपान पर भी ध्यान देने की जरूरत रहती है, क्योंकि उम्र के साथ हमें आहार में बदलाव की जरूरत रहती है। बच्चे हों या बुजुर्ग सभी लोगों को प्रतिदिन योग व्यायाम करना चाहिए, जिससे मन और मस्तिष्क स्वस्थ रह सके।

Health camp

अस्पताल के परिसर में प्रतिदिन योग की क्रियाएं संचालित की जाती हैं, जिसमें आकर लोग लाभ उठा सकते हैं। शिविर में गठिया, वात, उदर विकार, अर्श रक्तचाप, साईटिका, शिरामूल जैसी गंभीर बिमारियों के बारे में जानकारी देने के साथ खान-पान, रहन -सहन के बारे में परामर्श दिया गया। इस दौरान 64 मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर मोनिका केसरवानी, आर्युवेदिक चिकित्सालय के फर्मासिस्ट जितेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार रावत, योग प्रशिक्षक वासुदेव व रेनू देवी, भाजपा अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, प्रकाश मौर्य, अरुण गुप्ता, राजकुमार, शारदा मौर्य सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*