जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम्पोजिट विद्यालय रसिया में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ग्रामीणों ने बताया कि समय समय पर ऐसा चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहने से हम लोगों को लाभ मिलेगा। प्रधान तालिब अनवर ने पैनेसिया हास्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन करने पर सराहना की।
 

रसिया गांव के कम्पोजिट विद्यालय में कैंप

पैनेसिया हास्पिटल कबीर नगर ने लगाया निशुल्क कैंप

बिना फीस के रोगों की जांच और दवा का वितरण

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के रसिया गांव के कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को पैनेसिया हास्पिटल कबीर नगर दुर्गा कुंड वाराणसी द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान तालिब अनवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

बताया जा रहा है कि इस कैंप में  लगभग 100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे शुगर रोग, डायबिटीज रोग, आंखों की जांच, हृदय रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, कोलोस्ट्राल, स्कीन जांच, खाज खुजली एवं आदि रोगों की जांच के बाद उन्हें निशुल्क दवा दी गई। यह कैंप पैनेसिया हास्पिटल द्वारा लगाया गया था। इस चिकित्सा शिविर से गांव के लोग उत्साहित थे।

Health Camp

ग्रामीणों ने बताया कि समय समय पर ऐसा चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहने से हम लोगों को लाभ मिलेगा। प्रधान तालिब अनवर ने पैनेसिया हास्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन करने पर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह शानदार आयोजन है। इससे समाजसेवा होती है और गरीब मरीजों को लाभ भी मिलता है। इस ‌शिविर से हर तबके के मरीजों को बेहतर चिकित्सा परामर्श मिलता है। चिकित्सकों की टीम भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। आगे भी इस तरह के गांव में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जाएगा और मुफ्त में दवा दी जाएगी।

Health Camp

इस ‌चिकित्सा शिविर में डा.आशुतोष मिश्र डायबिटीज रोग विशेषज्ञ, डा. पल्लवी मिश्रा हृदय रोग विशेषज्ञ, डा.जेपी ओझा किडनी रोग, डा. रोशनी चक्रवर्ती बाल रोग विशेषज्ञ, डा. दीपक राय हड्डी रोग सहित तमाम डाक्टर मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*