प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण, दिया गया प्रशिक्षण
सफाईकर्मी मित्र स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
बीडीओ साहब व चिकित्साधिकारी रहे मौजूद
जांच करके किया गया दवा का वितरण
चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शुक्रवार को सफाईकर्मी मित्र स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के स्वस्थ का जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ दवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ दिनेश सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी गांव से जुड़ा व्यक्ति है, जो हर समय गांव में रहकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखता है। इस दौरान संक्रमित होकर बीमार हो जाता है, जिसका वायरस पूरे परिवार को अपने गिरफ्त में ले लेता है। ऐसी दशा में स्वास्थ्य की जांच व परामर्श जरूरी हो जाता है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर निलेश मालवीय ने कहा कि साफ सफाई के दौरान दोनों हाथों में ग्लब्स का प्रयोग करें। मुंह पर मास्क लगा होना चाहिए। घर आने पर हाथों व पैर की अच्छी तरह साफ सफाई करना चाहिए। खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धुलें, जिससे वायरस के प्रभाव से बचा जा सके। वहीं अपने पास पड़ोस में भी सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
अपने अपने घरों की छतों, टायरों या गमलों में अनावश्यक रूप से पानी न जमा होने पाये। इसका भी ध्यान रखना है, क्यों कि सारी बीमारियों की जड़ गन्दे पानी का जलजमाव है।
प्रशिक्षण शिविर में विकास खण्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उनके शुगर, बीपी की जांच कर दवा दी गयी। इस अवसर पर समाजसेवी महमूद आलम, डा. कांति त्रिपाठी, डा. आर एस राम,सचिव चंद्रबली सिंह, रामसुचित दुबे,फर्मासिस्ट श्रवण कुमार,वार्ड ब्वाय हरिद्वार,धर्मराज कुमार,हरि प्रसाद, दुर्गा,हर्षजित,जवाहिर,रियाज अहमद,शमसुल होदा,बाबूलाल,विनित, बाबूलाल भास्कर,राकेश समेत तमाम सफाईकर्मी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*