किश्त के पैसे लेकर भागा हिरो फिन कार्प फाइनेंस का मुकेश, पुलिस के पास पहुंची तहरीर
हिरो फिन कार्प फाइनेंस के कर्मचारी ने ग्राहक का पैसा लेकर भागा
पीड़ित ने कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष से लगाई फरियाद, कंपनी के कर्मचारी मुकेश पाण्डेय ने की धोखाधड़ी
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के अतायस्तगंज गांव निवासी अल्ताफ अली ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते आरोप लगाया है कि हिरो फिन कार्प फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी मुकेश पाण्डेय ने धोखाधड़ी करते हुए छत्तीस हजार रुपए ठग लिया और मोबाईल स्वीच ऑफ कर गायब हो गया।
पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित अल्ताफ अली ने बताया कि नारायण हीरो एजेंसी के यहां से जनवरी 2023 में हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल खरीदा था, जहां 36 हजार रुपए नगद व शेष धनराशि के लिए एजेंसी के मालिक के कहने पर एजेंसी पर कार्यरत हिरो फिन कार्प फाइनेंस के कर्मचारी मुकेश पाण्डेय द्वारा फाइनेंस कर दिया गया था। हर महीने किस्त फाइनेंस कम्पनी को जमा करना था।
एक दिन फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ने बताया कि शेष पैसा एक मुस्त जमा करने पर हर महीने किस्त जमा करने की समस्या से निजात मिल जायेगी। मुकेश पाण्डेय ने 36000 हजार रुपए जमा करा लिया। उसके बाद जब फाइनेंस कम्पनी किस्त जमा करने के लिए फोन आने लगा तो पता चला कि पूर्व कर्मचारी पैसा लेकर गायब हो गया।
वहीं मुकेश के मोबाईल पर फोन किया गया तो उसका मोबाईल स्वीच ऑफ है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देते हुए मदद व न्याय दिलाने की मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*