जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

28 सितंबर को आकाशवाणी वाराणसी से कृषि जगत कार्यक्रम में होगा प्रसारण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गांव के बुजुर्ग सुदामा सिंह से उनके संपूर्ण जीवन काल में आरम्भ से लेकर अब तक क्या-क्या परिवर्तन हुऎ के बारे में चर्चा हुई।
 

आकाशवाणी वाराणसी का गांव की ओर कार्यक्रम

हिनौती गांव में किसानों से विकास के विभिन्न पहलुओं पर की गयी चर्चा

नई प्रजाति की फसलों जैविक खेती के बारे में किसानों को दी गई जानकारी

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अन्तर्गत हिनौती उत्तरी गांव में आकाशवाणी गांव की ओर कार्यक्रम का रिकॉर्डिंग किया गया। आकाशवाणी के कृषि निदेशक दिनेश सिंह ने ग्राम प्रधान अनिल सिंह पटेल  से गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी ली और विकास के विभिन्न पहलूओं पर चर्चा के लिए सभी तरह के लोगों से बातचीत कर उसे रिकार्ड किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गांव के बुजुर्ग सुदामा सिंह से उनके संपूर्ण जीवन काल में आरम्भ से लेकर अब तक क्या-क्या परिवर्तन हुऎ के बारे में चर्चा हुई। जिस पर उन्होंने बताया कि पहले गांव में तमाम संसाधनों का अभाव था, लेकिन अब स्कूल, सड़क, बिजली, परिवहन, अस्पताल, शौचालय, आवास आदि सुविधाएं उपलब्ध होने से गांव का चहुंमुखी विकास हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलावती देवी ने गांव की गर्भवती धात्री, महिलाओं तथा बच्चों को मिलने वाले सरकारी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

सफाईकर्मी रामसेवक राम से भी उनके कार्यों के बारे में बिस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। एडीओ कोऑपरेटिव शरद सिंह से कृभको चकिया के सेल्स प्रतिनिधि रमेश चंद्र शुक्ला से कृभको से किसानों को मिलने वाले सुविधाओं का भी विस्तार पूर्वक जानकारी लिया।

akashwani varanasi recording

कृषि विशेषज्ञ कपिल देव सिंह ने धान के नई प्रजाति की नई विधि डीएसआर के बारे में बिस्तार पूर्वक चर्चा किया। कहा कि धान की नई प्रजाति बीना-11 कम अवधि में ज्यादा उपज देने वाली फसल है। यह बिना पानी का ही पुरा उत्पादन देने में सक्षम है। अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र इडी के वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन को देखते हुऎ धान की नई विधि को इजाद किया है। इस प्रजाति को रोटा वेटर से बुवाई के 25 दिन बाद खरपतवार नाशक दवा नामिनी गोल्ड का छिड़काव ड्रोन से करके कम अवधि में ज्यादा उपज लिया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस विधि से दो वर्षों से बरहनी के सिकठा गांव में 10 हेक्टेयर तथा चंदौली के डुमरी गांव में दो हेक्टेेयर की खेती की जा चुकी है जो पूरी तरह से सफल रही है। ईडी नामक संस्था द्वारा किसानों को फ्री में बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर जैव उर्वरक एनपीके तरल, नैनो, डीएपी  सागरिका आदि रसायनों का वितरण किया गया। तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान लोकगीत की प्रस्तुति गांव के पाठक जी ने शानदार ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर आकाशवाणी के कृषि जगत कार्यक्रम निदेशक दिनेश सिंह नंदू सिंह कृषि विशेषज्ञ कपिल देव सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव शरद सिंह, सुदामा सिंह ग्राम प्रधान अनिल सिंह पटेल, कृभको चकिया के सेल्स प्रतिनिधि रमेश चंद शुक्ला के अलावा गांव के किसान रजनीश, जितेंद्र, चंद्रशेखर, विजय सिंह, सूरज, शिवम, सुदामा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक किसान मौजूद रहे।

रिकॉर्डिंग का कृषि जगत में कार्यक्रम में 28 सितंबर को होगा प्रसारण

हिनौती उत्तरी गांव में आकाशवाणी गांव की ओर की रिकॉर्डिंग का आगामी 28 सितंबर को आकाशवाणी वाराणसी द्वारा कृषि जगत कार्यक्रम में प्रसारण किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम निदेशक दिनेश सिंह ने दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*