जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खरौझा के हवेली में हुई हिंदी फिल्म 'ओए चिल्लम आर' की शूटिंग,

फिल्म पूरी तरह से सामाजिक तथा भटके युवाओं को सही राह दिखाने वाली है। एंटरटेनमेंट, कॉमेडी, मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म काफी रोमांचक है। फिल्म में युवाओं को सही राह पर लाने के लिए दिखाया गया है कि आज यूट्यूब तथा सोशल मीडिया पर जिस तरह से गंदे पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं उससे युवा पीढ़ी को सचेत रहने की जरूरत है।
 

एंटरटेनमेंट, कॉमेडी, मनोरंजन से भरपूर होगी फिल्म

सितंबर के बाद होगी रिलीज

जानिए कहां व कैसे हुयी चंदौली जिले में शूटिंग

 चंदौली जिला की चकिया तहसील अंतर्गत खरौझा गांव के एक हवेली में हिंदी फिल्म 'ओए चिल्लम आर'  की शूटिंग गुरुवार को संपन्न हुई। रिद्धि सिद्धि प्रोजेक्ट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता तुलसीराम, देव रुडकर तथा आनंद गुप्ता है।

Hindi Film Shooting

Hindi Film Shooting

   बताते चलें कि नितिन रोकड़े के निर्देशन में फिल्म पूरी तरह से सामाजिक तथा भटके युवाओं को सही राह दिखाने वाली है। एंटरटेनमेंट, कॉमेडी, मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म काफी रोमांचक है। फिल्म में युवाओं को सही राह पर लाने के लिए दिखाया गया है कि आज यूट्यूब तथा सोशल मीडिया पर जिस तरह से गंदे पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं उससे युवा पीढ़ी को सचेत रहने की जरूरत है।

इसे भी जाने....108, 102 के ईएमटी व पायलट समेत चार एंबुलेंस कर्मी हुए बर्खास्त, नवजात की मौत पर एक्शन

Hindi Film Shooting

 

Hindi Film Shooting

खरौझा गांव की हवेली के तीन दिनों तक हुई शूटिंग का मुख्य अंश यह है कि कानपुर के एक युवक की शादी वाराणसी में एक लड़की से होना तय हुआ है। लड़के के घरवाले पूरी तैयारी के साथ लड़की के घर उसे देखने के लिए आते हैं और बीच रास्ते में ही वह लूट के शिकार हो जाते हैं। जब लड़की के घर वालों को यह बात मालूम होती है कि उन्होंने जिसे लूटा हुआ कोई और नहीं बल्कि उनके रिलेशन वाले ही थे तब रिश्ता बिगड़ने के कगार पर पहुंच जाता है। इसके अलावा फिल्म में और कई सीन कानपुर के अलावा वाराणसी के अस्सी घाट से लेकर कई जगहों पर फिल्माया गया है।

Hindi Film Shooting

  निर्माता तुलसीराम ने बताया कि फिल्म की लास्ट शूटिंग इन दिनों चल रही है शीघ्र ही शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। सितंबर महीने के बाद फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

Hindi Film Shooting

फिल्म के प्रमुख कलाकारों में श्रेया पारिक, प्राची बंसल, तेजस देव, अतुल तिवारी, सुजीत अस्थाना, प्रशांत मोहिते, शिखा पांडेय, नेहा आदि हैं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*