केसरवानी वैश्य समाज के होली मिलन समारोह में खूब उड़े अबीर गुलाल, गुलाब की पंखुड़ियों से हुआ अतिथियों का स्वागत

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ समारोह का आगाज
विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष ने किया सबका उत्साहवर्धन दी होली की शुभकामनाएं
विशिष्ट पदों पर आसीन तथा उभरती प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित चकिया पैलेस में केसरवानी वैसे समाज का रंगारंग होली मिलन समारोह बरसाने की होली की झांकी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मधुर प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ केसरवानी वैसे समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार केसरवानी, जिलाध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ केसरवानी, चकिया के नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता आशु, पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कुल गोत्राचार्य महर्षि कश्यप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट जनों को अबीर गुलाल लगाते हुए गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा कर उनका भब्य स्वागत किया गया। साथ ही समारोह में उपस्थित जन एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के रंगों में सराबोर हो गए तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जादूगर सरकार की प्रस्तुति काफी सराहनी रही। वहीं समाज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।

मुख्य अतिथि विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि होली मिलन समारोह की आयोजन से एक दूसरे से मिलने जुलने का अवसर प्रदान होता है। सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न होता है। समाज की एकता का एहसास होता है। लोग एक दूसरे से मिलकर समाज के भावी पीढ़ियो के उत्थान के लिए प्रेरित करते हैं इसलिए ऐसे आयोजनों का होना जरूरी होता है।

समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार केसरवानी ने कहा कि हमारा समाज पहले सिर्फ व्यापार तक ही सीमित था लेकिन आज शिक्षा का स्तर समाज में तेजी से बढ़ता जा रहा है। और आने वाली हमारी पीढ़ियां अब धीरे-धीरे करके नौकरियों में भी जाने लगी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह शिक्षा के प्रति पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य करें, जो बच्चे अच्छे अंक से पास होकर उच्च पदों पर आसीन होंगे उन्हें विशिष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि केसरवानी वैश्य समाज का होली मिलन समारोह काफी सराहनीय है। भारी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों को देखकर लग रहा है कि कार्यक्रम में उनकी काफी अभिरुचि है और यही अभिरुचि समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने में काफी हद तक कामयाब होगी। कहा कि केशरवानी समाज का मुझे बराबर सहयोग मिलता रहेगा और कोई भी जरूरत समाज को महसूस होगी उसे पूरा करने के लिए पूरा प्रयत्न करूंगा। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।
जिलाध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ केसरवानी कहा कि जिले में समाज का जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन अपने आप में जागरूकता पैदा कर रहा है लोगों में समाज को जोड़ने की भावना धीरे-धीरे उत्पन्न हो रही है। यही भावनाएं समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने में कामयाब होगी। उन्होंने बिरादरी की छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति काफी लगन और मेहनत के साथ आगे बढ़ाने तथा होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के संरक्षक बद्री प्रसाद केसरी ने कहा कि समाज की बेटियां आज काफी आगे बढ़ रही है। उन्होंने स्वजातीय बंधुओ से अपील किया कि बालिकाओं की शिक्षा में किसी प्रकार कमी न करें, आज बेटियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। सिर्फ उनका हौसला बढ़ाने के लिए हम सभी को निरंतर प्रयास करना होगा। उन्होंने घोषणा किया कि महिलाएं वर्ष में चार तरह के कार्यक्रम की तैयारी करें। मेहंदी प्रतियोगिता, डांडिया नृत्य सहित चार तरह की विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें। इन कार्यक्रमों में जो भी सहयोग चाहिए नगर का केसरवानी समाज उनका पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाइयों तथा बहनों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान बैडमिंटन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाली श्रीजल केसरी को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र लेकर सम्मानित किया गया। वहीं नगर पंचायत चकिया के पूर्व सभासद अनिल केसरी के बेटे डॉक्टर प्रियांशु केसरी, फैशन डिजाइनर प्राची केसरी तथा नगर के चिकित्सा डॉक्टर एस डी केसरी को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा विभिन्न परीक्षाओं में उच्च अंक लाने वाले छात्र शौर्य केसरी, साक्षी केसरी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया। वहीं आयोजक समिति द्वारा कार्यक्रम में समस्त अतिथियों, पत्रकारों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बद्री प्रसाद केसरी,डॉ विनोद केसरी, कौशल केसरी, पारस केसरी, अनिल केसरी, सत्यम केसरी, विनोद केसरी, कपिल मुनि केसरी, प्रदीप केसरी, नारायण केसरी, कुलदीप केसरी, मृदुल केसरी, प्रतापगढ़ के विजय कुमार केसरवानी, हनुमान केसरी, अशोक कुमार गुप्त, बाबी केसरी,रानू केसरी, आलोक केसरी, युगलेश्वर केसरी, दिव्यांश केसरी, सुषमा केशरी, राकेश केसरी, निरुपमा केसरी, सोनम केसरी, ऐश्वर्या केसरी, सौम्या केसरी, अंजलि केसरी, गीत केसरी सहित तमाम केशरवानी समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसूरत केसरी में संचालन गोविंद केशरी ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*