जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली समाचार की खबर पर हरकत में आया प्रशासन, होलिका जलाने के लिए मिला स्थान

सैदूपुर कस्बा में सैकड़ों वर्षों से होलिका जहां स्थापित होती थीं अबकी बार एक तथाकथित दबंग व्यक्ति के द्वारा उक्त भूमि को खरीद कर उसमें मकान बनवा लिया जाने से अभी तक गांव में होली का स्थापित नहीं हुई थी।
 

सैदूपुर में होलिका स्थापित करने के लिए बनी वैकल्पिक व्यवस्था

अब होगा होलिका दहन

चंदौली समाचार को लोग दे रहे धन्यवाद

चन्दौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में ग्रामीणों के संग कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति ने शनिवार को होलिका स्थापित कराया। जिससे होलिका दहन को लेकर गांव में चल रहा असमंजस समाप्त हो गया है। इस व्यवस्था के बाद लोगों ने चंदौली समाचार को धन्यवाद दिया।

  बतातें चले कि सैदूपुर कस्बा में सैकड़ों वर्षों से होलिका जहां स्थापित होती थीं अबकी बार एक तथाकथित दबंग व्यक्ति के द्वारा उक्त भूमि को खरीद कर उसमें मकान बनवा लिया जाने से अभी तक गांव में होली का स्थापित नहीं हुई थी। जबकि उक्त भूमि को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा होलिका स्थापित किए जाने के लिए दान दी गई थी। बावजूद दबंग किस किस्म के व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन को रजिस्ट्री करा ली गई। होलिका स्थापित किये जाने के लिए पिछले दिनों गांव में ग्रामीणों संग पुलिस प्रशासन की बैठक भी हुई थी, जिसमें प्रशासन के लोगों ने ग्राम प्रधान से प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही थी बावजूद आज तक होलिका स्थापित किए जाने के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया था। जिसको लेकर हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता आक्रोषित था।

Holika dahan issue

सबसे पहले चन्दौली समाचार ने खबर  प्रकाशित किया तो प्रशासनिक हल्के में खलबली मच गयी जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को कोतवाल अतुल प्रजापति गांव में पहुंचकर ग्रामीण संग बैठक कर लोगों को समझा बुझाकर मामले का तत्काल समाधान निकालने का प्रयास किया। साथ ही अस्थाई होलिका स्थापित कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनवाया। कोतवाल अतुल प्रजापति ने होली बाद स्थाई भूमि चयन करने का भी लोगों को आश्वासन दिया।

  इस अवसर पर चौकी प्रभारी दुर्गा दत्त यादव, नंदलाल सरोज, लेखपाल गुलाब, उद्योग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त, अध्यक्ष शमशेर चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय गुप्ता, ग्राम प्रधान मनोहर केशरी, संजय गुप्ता, चंदन सेठ, अक्षय वर्मा, गणेश वर्मा, विमल जायसवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*