जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैदूपुर में नहीं जलेगी होलिका, जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद

वहीं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है। होलिका दहन को लेकर जिला प्रशासन का निर्देश भी है कि होलिका जिस जगह स्थापित की जाती रही है, उसी जगह स्थापित की जाएगी।
 

अभी तक स्थापित नहीं हो पाई है होलिका

वर्षों की परंपरा टूटने से लोगों में बढ़ने लगी है नाराजगी

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हो गए हैं एक्टिव


 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में सैकड़ों वर्षों से होलिका स्थापित कर जलाए जाने की परंपरा अबकी बार टूटती नजर आ रही है। अभी तक होलिका स्थापित न किए जाने से ग्रामीणों में रोष गहराता जा रहा है। इसको लेकर विभागीय अफसरों का आश्वासन न जाने कब पूरा होगा।

बताते चलें कि होलिका जलाये जाने में महज दो दिन शेष है और अभी तक होलिका स्थापित तक नहीं किया गया जबकि पूर्वजों के समय से कस्बा में महाशिवरात्रि के दिन ही निर्धारित स्थल पर होलिका स्थापित की जाती रही है। मगर अबकी बार उक्त भूमि में एक व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण कराए जाने के कारण अभी तक होलिका स्थापित तक नहीं की गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

 वहीं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है। होलिका दहन को लेकर जिला प्रशासन का निर्देश भी है कि होलिका जिस जगह स्थापित की जाती रही है, उसी जगह स्थापित की जाएगी। किसी नये स्थल पर होलिका स्थापित किए जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी जाएगी। बावजूद उक्त भूमि पर एक व्यक्ति विशेष द्वारा भवन निर्माण कराकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

इसे हिंदू युवा वाहिनी के अक्षय वर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त भूमि में निर्माण कार्य पर रोक लगाने तथा होलिका स्थापित कराकर परंपरा के निर्वहन का मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*