जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आल इण्डिया महापद्मनंद कम्यूनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन का सम्मान सामरोह

अति पिछड़े सविता समाज ,नाई समाज, कुम्हार समाज, प्रजापति समाज, विश्वकर्मा समाज ,बारी समाज के लोगों को आह्वावन करते हुए कहा कि सभी पिछड़े समाज के लोगों को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए ।
 

शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय के पास आयोजन

अति पिछड़े समाज के लोगों को पूर्व सांसद ने किया संबोधित

भाजपा पर लगाया समाज को ठगने का आरोप

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय के पास शनिवार को  आल इण्डिया महापद्मनंद कम्यूनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन चन्दौली द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  पूर्व सांसद राम किशुन  यादव ने कहा कि अति पिछड़े समाज को समाजवादी पार्टी ने हमेशा उनके मान सम्मान उनके अधिकार की लड़ाई लड़ती रही है।

सपा नेता ने कहा कि आज अति पिछड़े समाज के लोग मुख्य धारा से अलग हो गए हैं। उन्हें तरह-तरह से गुमराह करके भारतीय जनता पार्टी उनका वोट लेने का काम कर रही है। लेकिन उनके अधिकारों से उनको वंचित करने का काम कर रही है। सविता समाज के बड़े नेता आदरणीय इंद्रजीत शर्मा को  समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव नियुक्त कर समाज को सम्मान देने का कार्य किया है।

Honor ceremony

अति पिछड़े सविता समाज ,नाई समाज, कुम्हार समाज, प्रजापति समाज, विश्वकर्मा समाज ,बारी समाज के लोगों को आह्वावन करते हुए कहा कि सभी पिछड़े समाज के लोगों को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए । क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जाति जनगणना करने का काम नहीं कर रही है जाति जनगणना हो जाने से जिसके जितनी संख्या भारी उतनी उनकी हिस्सेदारी का काम होता और यह पता हो जाता की कौन लोग और किस जाति के लोग सबसे उचें पदों पर बैठे है।

इस दौरान महमुद आलम,रामभोग शर्मा,बबलू शर्मा,घनश्याम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, होशिला शर्मा,संजय शर्मा,अमरजीत शर्मा,जमालू सलमानी,सलीम सलमानी उपस्थित रहे अध्यक्षता  दीना शर्मा व संचालन राकेश शर्मा ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*