SDM के आदेश पर र से बेघर हुए दो भाई, आपस में चल रहा था विवाद

सैदूपुर पुलिस चौकी इलाके के ताला गांव का मामला
ताला गांव के दो भाइयों को मकान से किया गया बेदखल
मकान को खाली करवाने के बाद किया सील
चंदौली जनपद की चकिया कोतवाली क्षेत्र की सैदूपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव में दो भाइयों के विवाद में उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस की मौजूदगी में जमीन के बंटवारे को लेकर एक अजीबोगरीब फैसला दिया है और विवाद के चलते मकान को खाली करवा कर सील कर दिया गया है, जिससे दोनों भाइयों के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

चंदौली जिला के चकिया की उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर सैदूपुर चौकी पुलिस के ताला गांव मे दो भाइयों को धारा 165 बीएनएसएस के तहत मकान से बेदखली की कार्रवाई की गई है।
बताते चलें कि ताला गांव के रमाकांत व सालिक राम यादव के बीच जमीन की बंटवारे व मकान को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें दोनों पक्ष मारपीट भी कर चुके थे।उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर पुलिस ने 165 बीएनएसएस के तहत मकान को खाली करा कर सील कर दिया। जिससे दोनों भाइयों के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई।

सैदूपुर चौकी इंचार्ज परमानंद तिवारी ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन तथा मकान को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। जिसमें दोनों पक्ष के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों भाइयों को घर से बाहर कर मकान को सील कर दिया गया है।
इस दौरान नायब तहसीलदार आशुतोष राय सहित भारी संख्या में पुलिस और पीएससी के जवान मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*