जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लक्ष्मीना देवी की हत्या के मामले में पति शरद को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौत के मामले में मृतका के पिता मुन्ना राम ने दहेज में अपाची बाईक, सोने की सिकड़ी, नगदी रुपए की मांग पूरा न करने पर पुत्री की हत्या किए जाने का ससुरालियों पर आरोप लगाया है।
 

 घोडसारी गांव में विवाहिता की मौत का मामला

कलानी गांव के यात्री प्रतीक्षालय के पास से दिखायी गयी गिरफ्तारी

ससुराल वालों पर दर्ज है हत्या का मुकदमा

चन्दौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत घोडसारी गांव में विवाहिता लक्ष्मीना देवी 24 वर्ष की मौत के मामले में पुलिस आरोपितों की लगातार गिरफ्तारी कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को प्रातः मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कलानी गांव के यात्री प्रतीक्षालय के पास से मृतिका के पति शरद को भी गिरफ्तार कर लिया।

 बताते चलें कि लक्ष्मीना देवी का शव बीते शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था। मौत के मामले में मृतका के पिता मुन्ना राम ने दहेज में अपाची बाईक, सोने की सिकड़ी, नगदी रुपए की मांग पूरा न करने पर पुत्री की हत्या किए जाने का ससुरालियों पर आरोप लगाया है। इस मामले में मुन्ना राम की तहरीर पर पुलिस ने मृतिका के पति शरद, ससुर राजेश राम, सास तारा देवी, ननद बबली और बबीता के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। 

इसी बीच सोमवार की प्रातः मुखबिर से सूचना मिला कि शरद कलानी गांव के यात्री प्रतीक्षालय के पास कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। जिस पर मिर्जा रिजवान बेग की गठित पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपित शरद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ससुर राजेश राम, सास तारा देवी की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है।

   थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि विवाहिता लक्ष्मीना देवी के मौत के मामले में लगातार गिरफ्तारी की जा रही है, शीघ्र ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष के अलावा कांस्टेबल रमेश, गौरव पटेल, अविनाश रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*