घर से 50 हजार नगदी और जेवरात लेकर हुई फुर्र, पति ने थाने जाकर दी तहरीर

घर के पैसे व गहने लेकर भाग गयी बीवी
पति पुलिस से लगा रहा अपनी गुहार
सुसराल वालों पर भी कई आरोप
बताते चलें कि बनरसिया गांव निवासी बागीश नारायण पांडेय मालदह पुल के समीप मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। इनका आरोप है कि बीते 4 फरवरी को शहाबगंज थाना क्षेत्र के ढुन्नू गांव निवासी उनकी सासू मां बीते 4 फरवरी को उनके घर आई और उनकी पत्नी को चोरी करने की बात बताकर दूसरे दिन वापस अपने घर चली गई। इसी बीच 6 फरवरी को जब घर पर नहीं थी। उनकी पत्नी मौके का लाभ उठाकर अलमारी में रखे 50 हजार नगद, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ा मंगलसूत्र तथा एक जोड़ा चांदी का पायल लेकर फरार हो गई।
शाम को घर वापस आकर उन्होंने देखा तो पत्नी घर में नहीं थी। अलमारी खुली हुयी थी और नगदी सहित जेवर गायब थे। जिसके बाद कई जगह पूछताछ किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन ससुराल फोन लगाकर पूछने पर मालूम हुआ कि उसकी पत्नी अपने मायके चली गई है।
आरोप है कि भुक्तभोगी जब अपनी ससुराल जाकर ससुर बद्री चौबे, सास कमलावती देवी से पत्नी गुंजा देवी की पूरी बात बताई तो ससुर द्वारा उसके साथ बदसलूकी की गई और से जान से मारने की धमकी दी गई तथा उसकी पत्नी गुंजा देवी की दूसरी शादी करने की बात कही गई। जिस पर भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने का मांग किया है।
थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि घटना की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*