जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पति पत्नी के बीच चल रहा विवाद हुआ खत्म, मिर्जा रिजवान बेग का प्रयास लाया रंग

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के स्थानीय थाना परिसर में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के पास पति पत्नी के बीच चल रहा विवाद पहुंचा।
 

शहाबगंज के थाना प्रभारी की पहल

पति पत्नी के बीच चल रहा विवाद हुआ समाप्त

 एक साथ रहने को राजी हुए पति-पत्नी
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के स्थानीय थाना परिसर में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के पास पति पत्नी के बीच चल रहा विवाद पहुंचा। जहां दोनों के बीच चल रहे विवाद को थाना प्रभारी ने समझ बूझ के साथ सुलह समझौता कराया। इस सराहनीय कार्य को लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त किया। 

बताते चलें कि कनेरा गांव निवासी रोशन राम का पत्नी साधना देवी के साथ विगत दो माह से विवाद चल रहा था। विवाद के कारण साधना अपने मायके बबुरी में रहने लगी थी।  साधना देवी ने तीन दिन पूर्व पति के विरुद्ध मारने पीटने सहित गाली गलौज देने का प्रार्थना पत्र थाने में दिया था। 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बुधवार को दोनों को थाने पर बुलाया। दोनों के बीच चल रहे समस्या को सुनकर, समझा बुझाकर एक दूसरे के साथ रहने को राजी कर दिया। पुलिस के इस प्रणाली को लेकर क्षेत्र में पुलिस की तारीफ हो रही है। 

इस दौरान  एसआई अनिल सिंह, महिला कांस्टेबल रितु उपस्थित रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*