मजदूरी करके साइकिल से घर लौट रहे पति-पत्नी घायल, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर

सड़क दुघर्टना में पति-पत्नी घायल
ईंट भट्ठे पर काम करके लौट रहे थे घर
पति की हालत गंभीर होने पर किया गया रेफर
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना इलाके में लटांव गांव के पास चकिया चन्दौली मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर में साइकिल सवार पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद गाड़ी वाला गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं पति-पत्नी दोनों सड़क पर गिरकर गभ्भीर रूप से घायल हो गये। काफी देर बाद राहगीरों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से दोनों को प्राथमिक चिकित्सालय भेजा गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं पति को गभ्भीर चोट होने के कारण चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि चकिया तहसील के वनभीषमपुर गांव निवासी गुड्डू बनवासी (35वर्ष) और उनकी पत्नी दासी बनवासी (30वर्ष) चन्दौली के एक ईंट भट्टे पर कार्य करते हैं। दोपहर में साइकिल से वह अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह लटाव गांव के पास पहुंचे तो शहाबगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को धक्का मार दिया, जिससे पति पत्नी को चोटें आयीं।
मौके पर पहुंचे राहगीरों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस के लिए फोन किया गया। बाद में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां पर दासी देवी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किया गया और गंभीर रूप से घायल गुड्डू बनवासी को गभ्भीर चोटें होने के कारण चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया। वहीं धक्का मारने वाला वाहन चालक अपना वाहन लेकर भागने में सफल रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*