चकिया इलाके में अब जंगली जानवर का आतंक, लकड़बग्घे के दिखायी देने की आशंका
चंदौली में भी शुरू हुआ जंगली जानवरों का आतंक
फिलहाल आधा दर्जन लोग हुए हैं घायल
चकिया के संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज
चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र के दाउदपुर ढकवा गांव में गुरुवार को सुबह जंगली जानवर के हमले से आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों का उपचार चकिया के संयुक्त जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। मीडिया में खबर आने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर जांच में जुट गई है। इलाके में लकड़बग्घे के दिखायी देने की आशंका जताई जा रही है।
चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र के दाउदपुर ढकवा गांव में गुरुवार की तड़के लकड़बग्घे ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया। जब सुबह लोग अपना काम काज कर रहे थे तभी लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। हमले के बाद लोगों को चीख पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंचे तब तक जंगली जानवर लोगों को घायल करके फरार हो चुका था।
सभी घायल लोगों का उपचार संयुक्त चिकित्सालय चकिया में चल रहा है। घायलों ने बताया कि हम लोग सुबह कुछ काम करने की सोच रहे थे, तभी अचानक एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। वह इतना खूंखार जानवर था कि हटाने के बाद भी वह हमला करता जा रहा था। जब लोगो की भीड़ देखा तब वह निकल कर भाग गया।
प्रदेश के अन्य जिलों में जैसे जंगली जानवर का दहशत व्याप्त है। उसी तरह जनपद में भी आज के हमले से जंगली क्षेत्र के लोगों में भी खतरे को लेकर खौफ व्याप्त हो गया है।
फिलहाल मीडिया में खबरें फैलने और प्रशासन को सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
वन विभाग के दरोगा ने बताया कि कौन जंगली जानवर है इसकी पहचान नहीं हो सकी, लेकिन लोगों के बताने के अनुसार लकड़बग्घा का अंदेशा जताया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*