समतलीकरण की आड़ में हो रहा अवैध मिट्टी खनन, किसानों ने उठाई आवाज

तियरा गांव में मानक के विरुद्ध चल रही मिट्टी की खुदाई
नाराज़ किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लेखपाल प्यारेलाल ने किया स्थलीय निरीक्षण
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के तियरा गांव में मिट्टी समतलीकरण के नाम पर हो रही अवैध मिट्टी की खुदाई से नाराज़ किसानों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी विकास मित्तल को ज्ञापन सौंपा। जहां एसडीएम ने तत्काल हल्का लेखपाल प्यारेलाल ने मौका मुआयना किया। वही समतलीकरण के नाम पर अवैध मिट्टी खुदाई पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने तत्काल मानक के 2.5 फीट तक ही मिट्टी खुदाई करने का निर्देश दिया।

आपको बता दें कि गांव निवासी अभयनाथ पुत्र अमरनाथ ने भूमि समतलीकरण करण के नाम पर एसडीएम से परमिशन लिया था। जिस पर पोकलेन मशीन लगाकर मानक के विपरित मिट्टी की खुदाई शुरू कर दिया गया। जबकि पूर्व में भी भूमि समतलीकरण के नाम पर मिट्टी का अवैध खनन का कार्य किया गया था। मिट्टी खुदाई वाली भूमि के पास किसानों की भी जमीन है। नदी में बाढ़ आने पर समतल जमीन भी क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना बढ़ गई है।

किसान उदय प्रताप सिंह, रामचन्द्र, शैलेश कुमार,अमित कुमार, शम्भू नाथ, लालबहादुर, राजेश व गुप्तनाथ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। वही आरोप लगाया कि जहां मानक के विपरित खुदाई का कार्य किया जा रहा है। वही अन्य किसानों से मिट्टी खुदाई कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जबकि बाढ़ के मौसम में तटबंध टूटने पर गांव में बाढ़ का पानी घुसने की पूरी सम्भावना है।
किसानों की समस्या को देखते हुए तत्काल हल्का लेखपाल को भेजकर स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। वही मानक के विपरित मिट्टी खुदाई का कार्य देखकर तत्काल तय मानक अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया।मानक के विपरित कार्य होने पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*