चकिया तहसील क्षेत्र तथा ग्रामीण अंचलों में स्वतंत्रता दिवस की चहुंओर रही धूम, एसडीएम ने फहराया तिरंगा
काली जी पोखरा, तहसील कार्यालय और गांधी पार्क में एसडीएम दिव्या ओझा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
प्राथमिक विद्यालय भूसीकृतपुरवां में रसोईया भूटना देवी को फहराना पड़ा झंडा
जानिए और जगहों का हाल
चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत सहित तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों स्कूल कॉलेज में तिरंगा ध्वज शान से फहराया गया। स्कूल, कॉलेजों में प्रभात फेरिया भी निकाली गई और स्वतंत्रता के गगन भेदी नारे लगाए गए।
चकिया नगर पंचायत के काली जी पोखरे पर वर्षो पुरानी परंपरा के तहत सबसे पहले ध्वजारोहण सुबह 7 उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने किया तो मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने झंडे को सलामी दी। शासन के निर्देशानुसार 8 बजे तहसील कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय और गांधी पार्क में तिरंगा ध्वज फहराया गया गया। उसके बाद आजादी के पुरोधा महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एसडीएम श्रीमती ओझा ने उन्हें नमन किया।
वहीं शहाबगंज विकासखंड के भूसीकृतपुरवां प्राथमिक विद्यालय पर तिरंगा ध्वज फहराने को लेकर ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी तथा प्रधानाध्यापिका कंचन रानी के बीच के आपसी तालमेल नहीं बन पाया स्कूल में ग्रामप्रधान तथा प्रधानाध्यापिका ने झंडा नहीं फहराया तो अंततः विद्यालय की रसोइया भूटना देवी को तिरंगा फहराना पड़ा, रसोईया भूटना देवी ने स्कूल में पहली बार तिरंगा फहराया तो बच्चों में राष्ट्रगीत तथा स्वतंत्रता के गगन भेदी नारे लगाए स्कूल में पहली बार ग्राम प्रधान तथा विद्यालय के किसी भी शिक्षक द्वारा ध्वज न फहराया जाना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।
इस मामले में खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार का कहना है कि प्रधानाध्यापिका कंचन रानी ने विद्यालय की रसोइया भुटना देवी से ध्वजारोहण कराकर उनका सम्मान किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*