जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष ने MLC आशुतोष सिन्हा को सौंपा ज्ञापन

पीड़ितों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अनुदेशकों का नवीनीकरण के नाम पर शोषण किया जाता है इसलिए प्रत्येक वर्ष अनुदेशकों की नवीनीकरण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए।
 

स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा से फरियाद

अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष विकास यादव ने सौंपा ज्ञापन

अपनी समस्याओं को सदन में उठाने की अपील

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के जिगना गाँव में गुरुवार को पहुँचे स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा को अनुदेशकों ने अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अनुदेशकों ने मांग किया गया कि सदन में हम लोगों की समस्यायों को प्रमुखता से उठाया जाए, ताकि वर्तमान सरकार हमलोग की समस्यायों को संज्ञान में ले।

MLC Ashutosh Sinha

इस दौरान अनुदेशकों ने कहा कि अनुदेशक विगत 12 वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी पूर्णकालिक सेवा दे रहे हैं इसलिए प्रदेश के अनुदेशकों को नियमानुसार नियमित किया जाए। साथ ही महिला अनुदेशकों का विद्यालय परिवर्तन उनके इच्छा के अनुरूप कराया जाय। वर्तमान में अनुदेशक अल्प मानदेय में शिक्षण कार्य कर रहा है और अल्प मानदेय में अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ होने के कारण मानसिक पीड़ा से ग्रस्त होता जा रहा है।

MLC Ashutosh Sinha

पीड़ितों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अनुदेशकों का नवीनीकरण के नाम पर शोषण किया जाता है इसलिए प्रत्येक वर्ष अनुदेशकों की नवीनीकरण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए। स्नातक  एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अनुदेशकों की मांगों को जायज बताते हुए सदन में प्रमुख रूप से अनुदेशकों की पीड़ा रखने का आश्वासन दिया।

MLC Ashutosh Sinha

इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष अभिनव सिंह,ब्लाक अध्यक्ष उमेश यादव,राकेश यादव,सुबोध यादव आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*