अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष ने MLC आशुतोष सिन्हा को सौंपा ज्ञापन
स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा से फरियाद
अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष विकास यादव ने सौंपा ज्ञापन
अपनी समस्याओं को सदन में उठाने की अपील
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के जिगना गाँव में गुरुवार को पहुँचे स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा को अनुदेशकों ने अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में अनुदेशक संघ के मंडल अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अनुदेशकों ने मांग किया गया कि सदन में हम लोगों की समस्यायों को प्रमुखता से उठाया जाए, ताकि वर्तमान सरकार हमलोग की समस्यायों को संज्ञान में ले।
इस दौरान अनुदेशकों ने कहा कि अनुदेशक विगत 12 वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी पूर्णकालिक सेवा दे रहे हैं इसलिए प्रदेश के अनुदेशकों को नियमानुसार नियमित किया जाए। साथ ही महिला अनुदेशकों का विद्यालय परिवर्तन उनके इच्छा के अनुरूप कराया जाय। वर्तमान में अनुदेशक अल्प मानदेय में शिक्षण कार्य कर रहा है और अल्प मानदेय में अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ होने के कारण मानसिक पीड़ा से ग्रस्त होता जा रहा है।
पीड़ितों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अनुदेशकों का नवीनीकरण के नाम पर शोषण किया जाता है इसलिए प्रत्येक वर्ष अनुदेशकों की नवीनीकरण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए। स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अनुदेशकों की मांगों को जायज बताते हुए सदन में प्रमुख रूप से अनुदेशकों की पीड़ा रखने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष अभिनव सिंह,ब्लाक अध्यक्ष उमेश यादव,राकेश यादव,सुबोध यादव आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*