जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पांच दिवसीय समेकित शिक्षा व मीना मंच प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक संसाधन केंद्र पर पांच दिवसीय समेकित शिक्षा व मीना मंच प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया, जिसमें दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा व मीना मंच के बारे में चर्चा किया गया।
 

 बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा के लिए अच्छी पहल

सबको मिलकर इस महीने में करना है सहयोग

 BEO ने किया कार्यक्रम का समापन 

 

 चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक संसाधन केंद्र पर पांच दिवसीय समेकित शिक्षा व मीना मंच प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया, जिसमें दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा व मीना मंच के बारे में चर्चा किया गया। बच्चों के शिक्षा दीक्षा और पालन पोषण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ अजय कुमार ने सरस्वती प्रतिमा माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनका नामांकन स्कूलों में कराना सुनिश्चित करें। समावेशी कक्षा वातावरण तैयार जिससे दिव्यांग बच्चों के लिए सुगम, समावेशी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं मीना मंच शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम है जिसे यूनिसेफ और शिक्षा विभाग संचालित करता है, जिससे बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है। इनके अलावा जीवन जीने की कला के बारे में जानकारी दी जाती है।

Integrated education

 इस जानकारी का उपयोग हम बालिकाओं के बेहतर विकास के करने कर सकते हैं और इसका लाभ अपने पूरे समुदाय को दे सकते हैं। इसलिए सबको मिलकर पहल को आगे बढ़ाना है और इसका लाभ उठाना है।

Integrated education

 इस दौरान वरुणेन्द्र पाठक, शैलेन्द्र पाण्डेय, पीयूष कांत,विजयी सोनकर, विमला देवी,सरस्वती देवी, प्रतिभा प्रजापति, सत्येन्द्र कुमार, अवधेश, शमशेर,आदर्श विनोद कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*