बिजली निजीकरण का विरोध करेगी IPF, बिजली कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करेगी पार्टी
चकिया विद्युत उपकेंद्र पर दिखा समर्थन
आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय का ऐलान
विरोध में बांट रहे पंपलेट
चंदौली जिला के चकिया विद्युत उपकेंद्र पर आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने एसडीओ संतोष कुमार को बिजली निजीकरण विरोध के समर्थन में पार्टी द्वारा जारी पंपलेट सौंपा।
आईपीएफ नेता अजय राय ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार बिजली का निजीकरण करके राष्ट्रीय नागरिक हित का अनदेखी कर रही है। सरकार द्वारा विद्युत घाटे की बात कह कर बजट पर अतिरिक्त बोझ पड़ने की बात का जो ढिंढोरा पीटा जा रहा है वह सरासर गलत है। जिसे आईपीएफ हर तरह से विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि बिजली का निजीकरण संविधान की भावना के विरुद्ध है। बिजली निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों के आंदोलन का आईपीएफ समर्थन करती है। और सरकार के मंसूबे को सफल नहीं होने देगी।
इसके अलावा अजय राय ने चकिया नगर में लगे विद्युत कैंप में अवर अभियंता मनोज विश्वकर्मा, तथा कर्मचारियों को भी पम्पलेट वितरित किया और निजीकरण के विरोध में होने वाले आंदोलन में पूरी तरह से समर्थन देने और साथ निभाने का वादा किया।
इस दौरान मनोज विश्वकर्मा, विजय कुमार जायसवाल, अमरनाथ, लालता, मनोज, धनंजय मौर्य, संतोष, आलोक यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*