सिंचाई विभाग की लापरवाही से डड़ियां गांव के सामने धंसा रास्ता, नहर किनारे से आने जाने वाले किसानों में नाराजगी
वाहनों की आवाजाही में हो रही है परेशानी
कुलावा धंसने से सिंचाई पर भी मंडराया संकट
सिंचाई विभाग की लापरवाही से बेन धरौली मार्ग पर हो रही है परेशानी
सड़क के नीचे लगे कुलावा के भी टूटने का खतरा
जनपद के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बेन धरौली नहर पर डड़ियां गांव के सामने सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आई है। विभाग ने यहां एक फुट चौड़े पुराने कुलावे को हटवाकर उसकी जगह केवल छह इंच का नया कुलावा लगवाया, जो पहली बारिश में ही बेकार साबित हो गया।

बारिश के चलते कुलावे के किनारे की कटिंग में मिट्टी धंस गई, जिससे ट्रक, ट्रैक्टर, टेम्पो जैसे भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। कई वाहन कीचड़ में फंस चुके हैं, जिससे ग्रामीणों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसको लेकर किसान विकास मंच के संगठन मंत्री रामअवध सिंह ने तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि, "संबंधित ठेकेदार ने सिर्फ खानापूर्ति की है। कार्य अधूरा और लापरवाही भरा है।" उन्होंने कहा कि ऐसी सड़कों पर सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ देना गलत है। "गिट्टी डालकर समतलीकरण और फिर तारकोल से पक्की पिचिंग होनी चाहिए थी ताकि सड़क मजबूत और टिकाऊ बन सके।"

रामअवध सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि नहर के किनारे कई अन्य स्थानों पर भी सिंचाई विभाग ने पुराने कुलावे उखड़वाए हैं। यदि समय रहते इन जगहों को मजबूती नहीं दी गई, तो नए कुलावे भी टूट सकते हैं और इससे रोपाई व सिंचाई पर संकट गहरा सकता है।
किसान विकास मंच ने प्रशासन से मांग की है कि सभी संवेदनशील स्थानों पर तत्काल मजबूत निर्माण कार्य कराया जाए, जिससे बाधारहित आवागमन और सुचारु सिंचाई सुनिश्चित हो सके।

इस संबंध में जब एसडीओ राकेश तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि, "कुलावा लगाने के बाद गिट्टी डालकर सड़क निर्माण के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए जा चुके हैं। कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा।"
गांव वालों की मांग है कि अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो और कार्यों की गुणवत्ता की स्वतंत्र जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






