जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इसरौलिया ने बड़गांवा को हराया, बनी कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता

उन्होंने आगे कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।उन्होंने खिलाड़ियों से अपील किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेंले।
 

चंदौली जले के शहाबगंज क्षेत्र के इसरौलिया गाँव में बुधवार को  कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जहां इसरौलिया की टीम ने बड़गांवा की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।फाइनल मैच से पूर्व  समाजसेवी हाजी मकबूल आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है।

Cricket Competition

उन्होंने आगे कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।उन्होंने खिलाड़ियों से अपील किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेंले। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है।

समापन मैच इसरौलिया व बड़गावां गाँव के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर इसरौलियां की टीम ने फील्डिंग का निर्णय लिया। आठ ओवर के मैच में बड़गावां ने पहले बैटिंग करते हुए 37 रन बनाए जवाब में इसरौलिया की टीम आखिरी ओवर  38 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। मैन आफ द सिरिज जिया वारिस रहे।वहीं सभी खिलाड़ियों को मेडल व सिल्ड देकर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जियाउद्दीन, हारून आमिर, शादिक, आसिफ़, आकिब, अफ़ज़ाल, महफूज़ आलम,जुबैर तौफीक, शहनवाज, बब्बल, जमालुद्दीन, कलीमशाकिब,राजू आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*