जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Mahashivratri 2025 : शिवरात्रि पर भक्तों की सुरक्षा की तैयारी, जागेश्वरनाथ धाम में लगेगा मेला

सीओ ने मंदिर के गर्भगृह सहित आसपास की जगह पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग, पेयजल, बिजली की व्यवस्था, फूल मालाओं के लगने वाली दुकानों के बाबत जानकारी ली।
 

बाबा जागेश्वरनाथ धाम मेले की तैयारी जोरों पर

सीओ व थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मंदिर परिसर और मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

चंदौली जिले के चकिया के शिकारगंज क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में स्थित बाबा जागेश्वरनाथ धाम पर आगामी महाशिवरात्रि पर्व लगने वाले मेले की तैयारी में पुलिस प्रशासन जुटा है। इस क्रम में रविवार को हेतिमपुर में मंदिर परिसर में सीओ राजीव सिसोदिया और थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने जायजा लिया। सीओ ने मेले के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जवानों को दिशा निर्देश दिया।

आपको बता दें कि इस दौरान निरीक्षण के दौरान सीओ ने मंदिर के गर्भगृह सहित आसपास की जगह पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग, पेयजल, बिजली की व्यवस्था, फूल मालाओं के लगने वाली दुकानों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि मंदिर तक पहुंचने वाले तीनों प्रमुख रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाना सुनिश्चित करें, जिससे भारी वाहनों को अंदर प्रवेश न दिया जा सके।

इस संबंध में थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया मेले के दिन जनपद के कई थानों से सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल महिला/पुरुष पुलिस के जवानों के अलावा सादे वर्दी में जवान चक्रमण करते रहेंगे। इसके साथ ही बाबा जागेश्वर नाथ सेवा समिति से जुड़े वालंटियर भी गर्भगृह में दर्शनार्थियों को दर्शन कराने में सहयोग करेंगे।

इसमें एसआई अभिनव गुप्ता, अरविंद सिंह, ग्राम प्रधान राजेश भारती, महंत अनूप गिरी, रामभरोस जायसवाल, भरत माली, राजेश यादव आदि रहे।

मेला में झूला और सजने लगी दुकानें

शिकारगंज में महर्षि याग्यवल्कय की तपोभूमि पर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम पर आगामी बुधवार को महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय लगने वाले ऐतिहासिक मेले में इस बार भदोही जिले की प्रसिद्ध मां शारदा कंपनी मेले को भव्य रूप देने में लगी हुई है। बाबा जागेश्वर नाथ शिव मंदिर के महंत अनूप गिरी के अनुसार इस बार मेले में मनोरंजन के कई प्रकार के संसाधन दिखेंगे। जिसका आनंद मेले में आने वाले श्रद्धालु ले सकेंगे।

भदोही के मां शारदा कंपनी एक हफ्ते पूर्व से ही अपने संसाधनों को मेला क्षेत्र में लगाने की कवायद आरंभ कर दिया है। जिससे इलेक्ट्रॉनिक हवाई जहाज, झूला, ब्रेक डांस झूला, मौत का कुआं जैसे कई प्रकार के संसाधन तथा तमाम तरह के आइटम लगाए जा रहे है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*