जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जय किशन राजभर ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल

परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक काफी रात हो जाने के बाद भी घर नहीं लौटा तो मां शीला पुत्र को खोजते हुए बाहर निकली। मड़ई में पुत्र को लटकता देख सन्न रह गई। 
 

फांसी के फंदे पर लटक कर दे दी जान

आत्महत्या को लेकर तरह तरह की चर्चाएं

 पुलिस कर रही है मामले की जांच 

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली  पुलिस चौकी क्षेत्र के हिनौती दक्षिणी गांव निवासी 18 वर्षीय युवक जय किशन राजभर ने सोमवार की रात गले में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में जानकारी मिलने पर चकिया कोतवाली  पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस आत्महत्या को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बताते चलें कि हिनौती दक्षिणी गांव निवासी होरीलाल राजभर के दो पुत्रों में छोटा पुत्र जय किशन राजभर था। बड़ा पुत्र  बाहर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। वहीं छोटा बेटा जय किशन राजभर बीती रात घर पहुंचा था। इसके बाद वह  बकरी बांधने के खपड़ैल नुमा मड़ई में गया और अपने गले में कपड़े का फंदा बनाकर मड़ई के बांस के बडेर में बांधकर फांसी लगाकर लटक गया, जिससे वहीं पर उसकी मौत हो गई।

परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक काफी रात हो जाने के बाद भी घर नहीं लौटा तो मां शीला पुत्र को खोजते हुए बाहर निकली। मड़ई में पुत्र को लटकता देख सन्न रह गई। 

इस घटना की सूचना लगते हैं गांव के लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी जनक यादव को दी। फोर्स के साथ मौके पहुंचे चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के पिता होरी लाल राजभर की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम कार्रवाई हेतु भेज दिया।

हालांकि आत्महत्या के कारण का कोई पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*