चंदौली जिले में दम तोड़ रही हर घर जल नल योजना, मनमाने काम से हर कोई है परेशान
जल जीवन मिशन का काम भगवान भरोसे
पाइप बिछाने के नाम पर सड़क व गली को किया क्षतिग्रस्त
मानकों की हो रही अनदेखी ग्रामीणों में आक्रोश
चंदौली जिले हर घर जल नल योजना शुरुआती दौर में ही दम तोड़ती नजर आने लगी है। योजना के तहत सड़क व गलियों के किनारे गड्डा खोदकर पाइप लाइन बिछाने के कार्य में गाइड लाइन को तार-तार कर दिया जा रहा है। इससे आवागमन में जहां परेशानी हो रही है, वहीं ग्रामीण आक्रोशित हैं।
आपको बता दें कि योजना के तहत यंत्र में कराए जाने वाले कार्य छोटे-छोटे ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। इससे पाइप व अन्य सामान स्तहीन लग रहे हैं। इसकी निगरानी भी विभाग की ओर से नहीं हो पा रही है। नजीर के तौर पर सोनहुल-नंदपुर मार्ग व शर्मा रोह के मध्य भटकरा से पर्वतपुर को निकली संपर्क मार्ग किनारे लगने वाली पाइप को देखा जा सकता है। हाल ही में बनी सड़क को दुर्दशा कर दी गई है। सड़क किनारे गड्डा खोदकर आठ इंय की पाइप बिछा दी गई है। मामूली गड्ढा खोदकर पाइप बिछाई जाने से बरसात के दिनों में स्थिति भयावह होना तय है। कमोवेश यही हालत अन्य गांव के संपर्क मार्गो, इंटरलाकिंग, ईंट, चौका निर्मित गलियों, सीसी रोड की बनी हुई है। आरोप है कि कार्य में गाइडलाइन को दरकिनार कर दिया जा रहा है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण से जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के तहत सहायक अभियंता सीताराम यादव ने जवाब में कहा कि योजना के तहत डाली जा रहीं पाइप लाइन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत, विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया गया है, जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि ग्राम पंचायत, वन विभाग ने कार्य में आपत्ति जताई है। योजना के तहत स्थानीय स्तर निर्माण कार्य मेसर्स जीएस शंका, मेसर्स आयन एक्सचेंज (ई) लिमिटेड, मेसर्स बीएसए इंफ्य, मेसर्स एचएफसीएल व मेसर्स ईस्ट इंडिया उद्योग कावेरी से कराया जा रहा है। पाइप लाइन की गुणवत्ता पर और नाल की टोटी पर ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी-चकिया कुंदन राज कपूर ने बताया कि हर घर जल योजना योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क गली को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने संबंधित शिकायत मिली है। जांची परात संबंधित फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*