पाइप लाइन बिछा के भूल गए हैं हर घर नल से जल योजना के ठेेकेदार, विभाग भी है ठेकेदारों के आगे नतमस्तक

10 महीने पहले बिछाई गई थी पाइपलाइन
अब तक नहीं हो पाई पेयजल आपूर्ति
पानी टंकी का भी नहीं हुआ निर्माण
ऐसे में यह मिशन कब तकहोगा पूरा
चंदौली जिले में हर घर नल योजना अभी धरातल पर पूरी तरह उतर नहीं पाई है। पिछले कई महीनों से इलिया क्षेत्र में हर घर जल नल योजना के तहत गांव मोहल्ले में खोदाई कर पाइप तो बिछा दी गई है लेकि अभी तक उसमें कनेक्शन ही नहीं दिया गया है। यहां तक की पानी टंकी का भी निर्माण नहीं हुआ है।

क्षेत्र के हाटा ग्राम पंचायत के अंतर्गत चार गांव धनरिया कला, धनरिया माफी, डेहरी कला और हाटा हैं। इन गांव में पानी की आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत आयन कंपनी इंडिया लिमिटेड ने ग्राम पंचायत हाटा में पेयजल योजना के तहत पानी टंकी के लिए बोरिंग तो कर दिया लेकिन इसका निर्माण आधे में ही छोड़कर चले गए। इस प्रोजेक्ट की लागत 283.03 लाख है बोर्ड पर कार्य के पूर्ण होने की तिथि डालकर ही छोड़ दिया गया है। ऐसे में यह मिशन कब तक पूरा होगा भविष्य के गर्त में है।
10 माह पहले पंचायत के गांव जिनकी जनसंख्या 4500 है, सड़क और गली मोहल्ले को खोदकर पाइप डाल दिया गया है लेकिन छह माह से इलिया चकिया मार्ग पर हाटा पंचायत में बन रहे जल जीवन मिशन के तहत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश ने पानी टंकी की मात्र बोरिंग और बोर्ड लगाकर ही काम को इति श्री कर लिया। पंचायत वासियों को अभी तक पानी मुहैया नहीं कराया गया।

आयन एक्सचेंज कंपनी के प्रभारी डीसी चक्रवर्ती ने बताया कि लंबित कार्यों को जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*