जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बारिश से जलालुद्दीन का कच्चा मकान धराशायी, दब गया गृहस्ती का सारा सामान

बीती रात बारिश के चलते जलालुद्दीन का रिहायशी खपरैलनुमा मकान धराशाई हो गया। जिससे मकान के अंदर रखा अनाज बिस्तर सहित गृहस्ती का सारा सामान दबकर नष्ट हो गया।
 

 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में बीती रात बारिश के चलते जलालुद्दीन का रिहायशी खपरैलनुमा मकान धराशाई हो गया। जिससे मकान के अंदर रखा अनाज बिस्तर सहित गृहस्ती का सारा सामान दबकर नष्ट हो गया। इस बारिश के मौसम में पीड़ित परिवार बगल के मकान शरण लिए हुए है।

 बता दें कि सैदूपुर कस्बा में पहाड़ी के पीछे बस्ती में जलालुद्दीन का मकान है। जहां पर वह परिवार सहित रहते हैं। इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश में कच्चा मकान पूरी तरह से भींग चुका था। मकान कि हालात को भांपकर परिवार के लोग बगल के मकान में चले गए थे। 

उसी वक्त कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया और गृहस्ती का सारा सामान दबकर नष्ट हो गया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को देते हुए मुआवजा का मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*