जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन अधिकार पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न, चकिया विधानसभा में हुई बैठक

विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मिर्ज़ापुर मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष शिवपूजन मौर्य, पूर्व जिला महासचिव विमलेश मौर्य, विधानसभा प्रभारी राजू विश्वकर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 

पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश

पंचायत व 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन

महासचिव व वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ. भागीरथी मौर्य ने भरो जोश

चंदौली जिले के चकिया शहाबगंज ब्लॉक के सैदुपुर ग्रामसभा स्थित किसान इंटर कॉलेज में जन अधिकार पार्टी विधानसभा चकिया की मासिक बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार, सेक्टर गठन और बूथ कमेटियों के गठन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव और 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई।

Jan Adhikar party

बताते चलें कि मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव व वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ. भागीरथी मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब हर बूथ पर मजबूत कमेटी होगी।

विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मिर्ज़ापुर मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष शिवपूजन मौर्य, पूर्व जिला महासचिव विमलेश मौर्य, विधानसभा प्रभारी राजू विश्वकर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नंदलाल बिंद ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

Jan Adhikar party

बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक फौजदार सिंह मौर्य ने की, जबकि संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामभजन मौर्य ने किया।

इस अवसर पर सचिव चंद्रभान मौर्य, सचिव कमलेश मौर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र मौर्य, राजू मौर्य, महासचिव विनय शर्मा, सचिव राकेश मौर्य, बच्चू मास्टर, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू मौर्य, सुग्रीव मौर्य, राजनाथ सोनकर सहित बड़ी संख्या में जिला और विधानसभा स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*