जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन अधिकार पार्टी की संपूर्ण भागीदारी यात्रा, इन मुद्दों पर दे रही हैं जोर

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकन्या कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के इस यात्रा का उद्देश्य है कि हर क्षेत्र में आबादी के लिहाज से हिस्सा मिले। सबको उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रही है।
 

बच्चों को शिक्षा और रोजगार देने की मांग

महंगाई को सरकार करे कंट्रोल

किसानों को सस्ती खाज और बीज उपलब्ध कराना जरूरी

सुकन्या कुशवाहा बोलीं- ऐसे ही लोगों को देना चाहिए वोट

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में जन अधिकार पार्टी की संपूर्ण भागीदारी यात्रा इलिया कस्बा के बाद सैदूपुर पहुंची। सरकारी समिति पर हुई नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकन्या कुशवाहा ने कहा कि राम मंदिर का हम भी 22 के बाद दर्शन करने जाएंगे। भगवान की पूजा अर्चना सभी को करना चाहिए, लेकिन भगवान और मंदिर के नाम पर कोई वोट मांगे तो मत दें।

Jan Adhikar party

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकन्या कुशवाहा ने कहा कि वोट उसको दें जो आपके बच्चों के शिक्षा और रोजगार की बात करें। महंगाई कम करके किसान को खाद बीज सस्ती दें। वोट उसे देना चाहिए। देश में एक सामान शिक्षा पद्धति लागू हो किसानों के कर्ज माफ हो। उन्होंने जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा लगाकर युवाओं में जोश भरा। कहा कि हम आम जनता के बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Jan Adhikar party

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकन्या कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के इस यात्रा का उद्देश्य है कि हर क्षेत्र में आबादी के लिहाज से हिस्सा मिले। सबको उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। इस लोकसभा चुनाव में हम ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जनता तक अपने मुद्दों को बताएंगे। इसके पूर्व उनके काफिला को रास्ते में जगह-जगह रोक कर समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

काफिला के साथ सपा सांसद छोटेलाल खरवार, सीपी खरवार, डॉक्टर बुद्ध प्रताप मौर्य, श्रीकांत कुशवाहा, रामनिवास मौर्या, सनी मौर्य, बलवंत, दशरथ मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*