जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक परिसर में बन गया जन औषधि केंद्र, ज़िम्मेदार अफसर बोले- हमें नहीं कोई जानकारी

दो सप्ताह पूर्व जन औषधि केंद्र का निर्माण प्रारंभ हुआ। आनन फानन में टीन सेड रखकर  निर्माण पूर्ण कर लिया गया चर्चा है कि इसी भवन में जन औषधि केंद्र खोला जाएगा।
 

शहाबगंज ब्लॉक में बिना जानकारी के बना जन औषधि केंद्र

दो सप्ताह पहले शुरू हुआ था निर्माण

BDO और प्रभारी चिकित्साधिकारी दोनों अनभिज्ञ

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय के परिसर में प्रेरणा कैंटीन के बगल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भवन बनाया जाना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस भवन के बाबत खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी को कोई जानकारी नहीं है। परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के बाद भी इन अधिकारियों ने इसके बारे में कोई जानकारी लेना मुनासिब नहीं समझा।

Jan aushadhi kendra

आपको बता दें कि दो सप्ताह पूर्व जन औषधि केंद्र का निर्माण प्रारंभ हुआ। आनन फानन में टीन सेड रखकर  निर्माण पूर्ण कर लिया गया चर्चा है कि इसी भवन में जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। दावा है कि योजना से सभी नागरिकों को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध हो पाएगी। जब कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र  खोलने के लिए कम से कम 120 वर्ग फीट की जगह खुद की या किराए पर लेनी होती है। लेकिन ब्लॉक मुख्यालय परिसर में किसके आदेश से जन औषधि केंद्र का निर्माण हो रहा है यह बताने वाला कोई नहीं है।

Jan aushadhi kendra

खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह का कहना है कि जन औषधि के निर्माण के बाबत हमें कोई जानकारी नहीं है ना ही इस तरह का पत्र जिला मुख्यालय से हमें प्राप्त हुआ है।

वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी निलेश मालवीय ने कहा कि जन औषधि केंद्र के निर्माण के बाबत जानकारी नहीं है। ऐसी हालत में यह समझ जा सकता है कि यह अधिकारी अपने कार्यों के प्रति कितने उदासीन और जवाबदेह हैं।

Jan aushadhi kendra

मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय ने कहा कि वहां के लोगों को उचित दाम पर दवा उपलब्ध हो इसके तहत लाभार्थी द्वारा भवन का निर्माण अपने खर्चे से कराया जा रहा है जिससे मरीजों को दवा लेने में सहूलियत मिलेगी। भारत सरकार की मंशा के अनुरूप गरीब लोगों को समुचित इलाज की सुविधा दिलाने के लिए यह केंद्र खोला जा रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर भी लोगों को इलाज के लिए सस्ती दवाई मिल सकें।

Jan aushadhi kendra

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*